- Home
- Entertianment
- TV
- पति के आरोपों से नहीं पड़ रहा श्वेता तिवारी को जरा भी फर्क, दोनों बच्चों के साथ यूं मनाई भाई दूज
पति के आरोपों से नहीं पड़ रहा श्वेता तिवारी को जरा भी फर्क, दोनों बच्चों के साथ यूं मनाई भाई दूज
- FB
- TW
- Linkdin
भाई दूज पर श्वेता की बेटी पलक ने छोटे भाई रियांश को टीका लगाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान रियांश भी काफी खुश नजर आया। श्वेता ने हरे रंग का प्लाजो सूट पहना था, जिसमें में वे काफी खूबसूरत दिख रही थी।
श्वेता की रील लाइफ जीतनी उलझनों से भरी दिखाई दी थी, रियल लाइफ भी कुछ कम नहीं थी। बावजूद इसके उन्होंने हर चुनौती का हिम्मत से सामना किया और आज दो बच्चों के साथ सिंगल मदर के रोल में भी अपनी हर जिम्मेदारी निभा रही है।
सामने आई फोटोज में श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ काफी एन्जॉय करती नजर आ रही है। बता दें कि उन्होंने लाइफ में दो शादी की लेकिन दोनों ही पति के साथ उनका रिश्ता सही से नहीं चल पाया।
हाल ही में पति अभिनव ने श्वेता पर उनके बेटे रेयांश से मिलने की इजाजत न देने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं अभिनव हर दिन सोशल मीडिया के जरिए श्वेता के बारे में नए-नए खुलासे भी कर रहे हैं। वे अपने 4 साल के बेटे से मिलना चाहते हैं और श्वेता को यह पसंद नहीं।
अभिनव ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने खुलासा किया था कि श्वेता को मानहानि का नोटिस भेजा है। अगर श्वेता उनके नोटिस का जवाब नहीं देती हैं तो वह सोचेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता इस तरह से मुझे एक गलत पिता दिखाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं इस पूरे मामले में अभी तक श्वेता का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है। श्वेता की दूसरी शादी भी खतरे में पड़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई था। श्वेता ने अभिनव के खिलाफ बेटी पलक तिवारी पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज की थी।
श्वेता की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसका उन्होंने डट कर सामना किया। अभिनव से सेप्रेशन को लेकर उन्होंने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं। एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए श्वेता ने बताया था कि उनके पास वक्त नहीं है कि वो पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें। उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा। उनके कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं।
बता दें कि श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी। आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।