- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस 14 : घर में घुसने से पहले ही गौहर ने सिद्धार्थ को बताया गली का गुंडा, दोनों में जमकर हुई तनातनी
बिग बॉस 14 : घर में घुसने से पहले ही गौहर ने सिद्धार्थ को बताया गली का गुंडा, दोनों में जमकर हुई तनातनी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्धार्थ और गौहर के बीच तनातनी देखने को मिलती है। वीडियो में सलमान कहते हैं कि सिद्धार्थ की हरकतें देखकर आपने ओपनली काफी कुछ कहा। इस पर गौहर कहती हैं- गली का गुंडा, खाने का सलीका नहीं, बात करने की तमीज नहीं। मुझे गालियों से दिक्कत है। इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं जैसा भी था, जो भी था वो मैं था।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर हैं। उस सीजन के दौरान सिद्धार्थ अपने गुस्से को लेकर चर्चा में थे। पूरे सीजन के दौरान गौहर खान सिद्धार्थ के सपोर्ट में नहीं थीं। उन्होंने सिद्धार्थ के व्यवहार पर सवाल उठाए थे और आसिम रियाज का सपोर्ट किया था। अब शो में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कैसा तालमेल रहता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
प्रीमियर वाले दिन केवल 12 कंटेस्टेंट ही घर में प्रवेश करेंगे। बाकी के सदस्य 14 दिन बाद घर में एंट्री लेंगे। शो के प्रीमियर के दौरान हिना खान परफॉर्म करेंगी। वो पहले ही कह चुकी हैं कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगी।
राधे मां इस बार सबसे ज्यादा फीस पाने वाली हाउस मेंबर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर हफ्ते करीब 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं सिद्धार्थ को हर हफ्ते करीब 32 लाख रुपए मिलेंगे। हालांकि वो केवल 14 दिन के लिए ही घर में रहेंगे।
बिग बॉस सीजन 14 में फिलहाल 12 कंटेस्टटेंट ही शो का हिस्सा होंगे। इनमें खास तौर पर निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, शजाद देओल, ऐजाज खान, जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी, पवित्रा पूनिया, जैस्मिन भसीन, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य और राधे मां हैं।
शो के शुरुआती 14 दिन एक अलग ही खेल होगा। बाकी कंटेस्टेंट 14 दिन के बाद यानी 17 अक्टूबर से शो में नजर आएंगे। बिग बॉस-14 कलर्स टीवी पर शनिवार-रविवार को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। वहीं, हफ्ते के बाकी दिन यह शो रात 10.30 बजे से आएगा।
कोरोना की वजह से इस बार शो का सेट फिल्मसिटी में बनाया गया है। बारिश के चलते सेट बनने में टाइम लगा। यही वजह है कि इसका ग्रैंड प्रीमियर 27 सितम्बर की जगह 3 अक्टूबर को करना पड़ा।
बिग बॉस में इस बार बीबी मॉल बनाया गया है, जहां से घरवाले शॉपिंग कर पाएंगे। दरअसल, कोरोना के चलते स्पा, थिएटर और मॉल सबकुछ बंद था। ऐसे में घर के लोग इन सारी सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे।
बिग बॉस हाउस के आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने शो का थीम 'बिग बॉस देगा 2020 को जवाब को ध्यान में रखकर इस सीजन में हाउस को अल्ट्रामॉडर्न बनाया है। ओमंग और उनकी पत्नी वनिता ने 45 दिनों में इस घर को तैयार किया है।