- Home
- Entertainment
- TV
- इकलौते बेटे की मौत से टूट चुकी है सिद्धार्थ की मां, उधर शहनाज गिल ने भी खाना-पीना छोड़ा
इकलौते बेटे की मौत से टूट चुकी है सिद्धार्थ की मां, उधर शहनाज गिल ने भी खाना-पीना छोड़ा
मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनकी मां अपने इकलौते बेटे की मौत के सदमे से उबर नहीं पाई हैं। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त रहीं शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने तो खाना-पीना भी छोड़ दिया है। सिद्धार्थ की मौत के गम में वो बस गुमसुम रहती हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 सितंबर को एक प्रेयर मीट रखी गई थी। ये प्रेयर मीट ब्रह्मकुमारी सिस्टर्स ने रखी थी। ब्रह्मकुमारी सिस्टर शिवानी के मुताबिक, जब मैंने सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला को फोन किया तो वो ज्यादा कुछ नहीं बोल पाईं। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा- ओम शांति।

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल पूरी तरह टूट चुकी हैं। वो सिद्धार्थ को खोने के गम से उबर नहीं पा रही हैं। यहां तक कि शहनाज ने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। वो पिछले 4-5 दिनों से ढंग से कुछ भी खा-पी नहीं रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज का खाना-पीना तो छूट ही गया है। इसके अलावा वो ठीक से सो भी नहीं पा रही हैं। वो हरदम बस गुमसुम-सी और सिद्धार्थ की यादों में खोई-खोई रहती हैं। शहनाज किसी से बात भी नहीं कर रही हैं।
इस मुश्किल वक्त में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शहनाज को अकेला नहीं छोड़ रही हैं। वो हमेशा शहनाज को हिम्मत बंधाती हैं। वहीं, शहनाज के भाई शहबाज भी बहन को सांत्वना दे रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलते ही शहबाज फौरन मुंबई पहुंच गए थे।
3 सितंबर को जब सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ था तो वहां शहनाज भी मौजूद थीं। इस दौरान शहनाज सबसे ज्यादा दुखी नजर आ रही थीं। यहां तक कि जब सिद्धार्थ की चिता को अग्नि दी गई तो शहनाज अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फफक-फफक कर रो पड़ी थीं।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी 2019 में बिग बॉस 13 के घर से शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। बिग बॉस के घर में अक्सर दोनों कभी लड़ते-झगड़ते तो कभी एक-दूजे का साथ निभाते नजर आते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज इसी साल दिसंबर में सिद्धार्थ शुक्ला से शादी करने वाली थीं। परिवार और कुछ खास दोस्तों को भी इस वेडिंग की जानकारी थी और शादी की तैयारिया भी शुरू हो चुकी थीं। मुंबई में सिद्धार्थ ही शहनाज का सहारा थे।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला को कई बार साथ देखा गया था। शहनाज ज्यादातर वक्त सिद्धार्थ के साथ उनके घर पर ही बिताती थीं। दोनों ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी साथ काम किया था। इनकी बॉन्डिंग लोगों को भी पसंद थी।
बता दें कि सिद्धार्थ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे। वे जल्द ही एमटीवी के रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस का तीसरा सीजन होस्ट करने वाले थे। उन्होंने हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज साइन की थी। वहीं, सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज में साथ नजर आने वाली थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।