- Home
- Entertainment
- TV
- कभी ऐसी दिखती थीं स्मृति ईरानी, बढ़े वजन के लिए करन जौहर को ठहराया जिम्मेदार, शेयर की PHOTO
कभी ऐसी दिखती थीं स्मृति ईरानी, बढ़े वजन के लिए करन जौहर को ठहराया जिम्मेदार, शेयर की PHOTO
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो करन जौहर और साक्षी तंवर के साथ नजर आ रही हैं। फोटो के साथ स्मृति ईरानी ने कैप्शन में अपने बढ़े हुए वजन के लिए करन जौहर को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कविता' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
17

वजन को लेकर क्या बोलीं स्मृति : स्मृति ईरानी ने अपनी जो पुरानी फोटो शेयर की है, वो करन जौहर के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करन' की है। स्मृति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- देखो उस वक्त मैं कितनी स्लिम थी। मेरे बढ़े हुए वजन के लिए मैं पूरी तरह से हैम्पर को जिम्मेदार ठहराती हूं। बता दें करन जौहर अपने शो में विजेता को एक स्पेशल हैंपर देते हैं। यहां स्मृति ईरानी का इशारा उसी हैंपर की ओर है।
27
फोटो में काफी स्लिम दिख रहीं स्मृति : स्मृति ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो मरून साड़ी और वेलवेट कलर के ब्लाउज में काफी स्लिम नजर आ रही हैं। फोटो में मौजूद तीनों लोग स्माइल देते दिख रहे हैं। फोटो में साक्षी तंवर भी लाइट ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं।
37
करन जौहर ने भी दिया जवाब : स्मृति ईरानी की पोस्ट पर करन जौहर ने भी कमेंट किया है। करन ने लिखा- ''ओ गॉड! ये शायद आखिरी बार था जब मैं किसी फोटो में हंसता हुआ दिखा। और देखो मैंने क्या पहना हुआ है?'' करन जौहर के जवाब में स्मृति ईरानी ने हंसता हुआ इमोजी बनाया।
47
कुछ दिनों पहले स्मृति ईरानी ने एक और पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने बेटे के साथ दिखी थीं। फोटो के साथ स्मृति ईरानी ने कैप्शन में लिखा था- मेरे प्यारे जोहर ईरानी, आई लव यू टू माय बेबी। बता दें कि स्मृति ने फोटो के साथ एक ग्रीटिंग कार्ड की तस्वीर शेयर की। ये कार्ड काफी पुराना है और ऐसा लगता है कि उनके बेटे ने ही उन्हें दिया है। बता दें कि इस फोटो पर स्मृति की बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर ने Lovee him लिखते हुए कमेंट किया था।
57
2001 में स्मृति ईरानी ने पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की। उनके बेटे जोहर का जन्म 2001 में उस वक्त हुआ था, जब वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग कर रही थीं। इसके दो साल बाद 2003 में स्मृति बेटी जोइश की मां बनीं।
67
1998 में उन्होंने मिस इंडिया के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं, लेकिन पिता ने कॉन्टेस्ट में भाग लेने से मना कर दिया। आखिर में मां ने साथ दिया। मां ने किसी तरह पैसों का इंतजाम करके स्मृति को दिया। स्मृति कॉन्टेस्ट में फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन जीत नहीं पाईं।
77
2004 में स्मृति ईरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। साल 2010 में स्मृति बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos