- Home
- Entertianment
- TV
- सिगरेट फूंकने और बोल्डनेस दिखाने में पीछे नहीं 'इश्कबाज' बहू, अपनी अदाओं से घायल करने में है माहिर
सिगरेट फूंकने और बोल्डनेस दिखाने में पीछे नहीं 'इश्कबाज' बहू, अपनी अदाओं से घायल करने में है माहिर
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई में जन्मीं सुरभि पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में कई कमर्शियल ऐड में काम किया है।
सुरभि को सबसे पहले 'कुबूल है' सीरियल में काम करने का ऑफर मिला। कई छोटे-छोटे रोल करने वाली सुरभि को स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में लीड रोल करने का मौका मिला।
बता दें कि 2018 में सुरभि ने इश्कबाज सीरियल को छोड़ दिया था। इसका फैंस ने काफी विरोध भी किया था। उन्होंने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था- शो में यदि छह साल का लीप आ रहा है तो मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लीप के बाद वो मां का रोल नहीं करना चाहती थी।
बता दें कि सुरभि कारपोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी और करन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। दोनों को अक्सर साथ घूमते देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि करीब 7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन है। इश्कबाज शो के एक एपिसोड के लिए उन्होंने 69 हजार रुपए चार्ज किए थे। इसके अलावा वो साल में करीब 1 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। सीरियल्स के अलावा वे पेड प्रमोशंस और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करती है।
सुरभि को गाड़ियों का काफी शौक है। वे ज्यादातर अपनी बीएमडब्ल्यू में घूमना पसंद करती है। इसके अलावा वे कपड़ों और ज्वैलरी पर खूब रुपए खर्च करती है।
टीवी शोज पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद 2020 में सुरभि को एशिया टीवी पर्सनैलिटी में पहला स्थान मिला था। उन्हें ईस्टर्न आई न्यूजपेपर द्वार टॉप 50 एशियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में नौवां स्थान भी मिल चुका है।
सुरभि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017) में काम किया है। वे 2014 में आई फिल्म बॉबी जासूस में भी नजर आ चुकी हैं।