- Home
- Entertainment
- TV
- रियल लाइफ में ऐसी है 'तारक मेहता' की बबिताजी, कभी इस एक्टर की थी गर्लफ्रेंड, इसलिए टूटा रिश्ता
रियल लाइफ में ऐसी है 'तारक मेहता' की बबिताजी, कभी इस एक्टर की थी गर्लफ्रेंड, इसलिए टूटा रिश्ता
मुंबई. पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों बड़ा मजेदार प्लॉट चल रहा है। शो में सभी अपनी भाषा में ही बात कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच जेठालाल, बबीता और अय्यर के बीच गलतफहमी हो जाती है। इसके बाद जेठालाल, बबीता को मनाने की कोशिश में लग जाते हैं। आपको बता दें कि 2008 से चल रहे इस शो जहां जेठालाल यानी दिलीप जोशी शुरू से जुड़े वहीं बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता भी शो से पहले दिन से जुड़ी हैं। बता दें कि शो से लंबे समय से दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकाणी गायब है।
18

वैसे शो में मुनमुन को काफी सिम्पल गया है लेकिन बात रियल लाइफ की करें तो मुनमुन बेहद ग्लैमरस और बोल्ड है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रखी है। इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती है।
28
तारक मेहता... शो के हाल के एपिसोड में जेठालाल, बबीता को मनाने उनके घर गुलदस्ता लेकर जाता है। जेठालाल, बबीता से कहता है, 'आप बंगाली में मत बोलिए क्योंकि आप जो बोलती हैं वो मुझे समझ नहीं आता, फिर हम बात कैसे करेंगे।' बबीता कहती हैं, 'आप बंगाली सीख लीजिए और फिर बात कर लीजिए'। फिर जेठालाल कहता है आप मुझे बंगाली सिखाइए और जेठालाल कहता है कि मुझे बंगाली की एक लाइन आती है जो बच्चन साहब के गाने में है आमी तोमाके भालोबाशी। जेठालाल जैसे ही ये लाइन बोलता है तभी अय्यर आ जाता है और वह इसे सुन लेता है। अय्यर, जेठालाल की ये बात सुनकर गुस्सा हो जाता है। अय्यर, जब जेठालाल को कहता है कि इसका मतलब आई लव यू होता है तो जेठालाल चौंक जाता है।
38
जेठालाल और बबिता का रिश्ता बहुत पुराना है। बबिता यानी मुनमुन दत्ता और जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस सीरियल के पहले 'हम सब बाराती' में साथ नजर आ चुके हैं। कहा जाता है कि जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्टिंग की जा रही थी, तब दिलीप जोशी ने ही बबिता के रोल के लिए मुनमुन का नाम सुझाया था। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मुनमुन मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वे अब तक कई टीवी चैनलों और मैगजीन्स के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं।
48
मुनमुन दत्ता का जन्म पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में हुआ था। मुनमुन ने पुणे से अपनी पढ़ाई की। मुनमुन ने पोस्टग्रेजुएशन अंग्रेजी विषय से किया है। फिर वह मुंबई आ गई थीं।
58
एक इंटरव्यू में मुनमुन ने बताया था कि वो एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं। मुनमुन ने कहा कि 'मैं तो अब भी डॉक्टर बनना चाहती हूं। मौका मिलता है तो मैं बहुत पढ़ती हूं। मेरे फोन में मेडिकल से संबंधित ऐप है।'
68
2004 में सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की। 2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का किरदार मिला। फिल्मों की बात करें तो मुनमुन दत्ता की पहली फिल्म कमल हासन के साथ 'मुंबई एक्सप्रेस' (2005) थी। इसके अलावा वो साल 2006 में 'हॉलीडे' में नजर आई थीं।
78
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2008 में अरमान और मुनमुन एक दूसरे के करीब आए और इसी साल अलग भी हो गए। बताया जाता है कि वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी। मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था।
88
मुनमुन के साथ एक विवाद भी जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि उन्हें फिजिकल टच बिल्कुल पसंद नहीं हैं। शूटिंग में अगर कोई ऐसा शॉट आए, जहां उन्हें कोई छू रहा हो तो वे चिढ़ जाती हैं। कहा यहां तक जाता है कि उनकी इस आदत के चलते डायरेक्टर उन्हें कई एपिसोड से आउट भी कर चुके हैं, लेकिन मुनमुन अपनी बात पर अडिग रहती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos