- Home
- Entertianment
- TV
- आखिरकार 'तारक मेहता..' के इस शख्स संग झगड़े को लेकर जेठालाल ने खोला मुंह, बता ही दी क्या है सच्चाई
आखिरकार 'तारक मेहता..' के इस शख्स संग झगड़े को लेकर जेठालाल ने खोला मुंह, बता ही दी क्या है सच्चाई
मुंबई. टीवी हो या फिर फिल्में, साथ में काम करने वाले कलाकारों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े और अनबन की खबरें आती रहती है। हालांकि, इनमें कितनी सच्चाई होती है, ये तो साथ काम करने वाले ही बता सकते हैं। इसी बीच टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में साथ काम करने वाले दिलीप जोश (Dilip Joshi) और शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के बीच भी मनमुटाव और झगड़े की खबरें सामने आई। अब जाकर जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारी सच्चाई सामने लाकर रख दी। नीचे पढ़े आखिर दिलीप जोशी ने शैलेश लोढ़ा के साथ उड़ रही लड़ाई की खबरों पर क्या कहा...
- FB
- TW
- Linkdin
दिलीप जोशी ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं शोलेश के साथ सालों से काम कर रहा हूं। हम दोनों पिछले 13 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में साथ काम कर रहे हैं। जब मैं हमारे बीच चल रही लड़ाई की बातों को सुनता हूं तो मुझे हंसी आती है।
उन्होंने कहा- मेरे कानों तक लंबे समय से इस तरह की बातें आ रही है कि मेरे और शैलेश भाई के बीच लड़ाई चल रही है। लोग सिर्फ इसलिए हमारा झगड़ा करा देते है क्योंकि उन्हें हम दोनों के बारे में कुछ न कुछ लिखना होता है।
दिलीप जोशी ने कहा- मैंने इन खबरों पर कभी भी ध्यान नहीं दिया। और मैंने कभी भी जरूरत नहीं समझी कि इस तरह की खबरों पर सफाई दूं। हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है।
उन्होंने कहा- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार एक टीम की तरह की काम करते हैं। इस के शुरुआत से हम दोनों ही जुड़े है और हम आपस में बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
जेठालाल ने बताया- इस शो और इसके साथी कलाकारों की वजह से ही मैंने कभी कोई दूसरा शो ज्वाइन नहीं किया। मेरा किरदार और शो आगे भी इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएगा।
इतना ही नहीं टीवी शो के अलावा दिलीप जोशी ने वेह सीरिज में काम करने के सवाल पर कहा- ऑफर तो बहुत आते हैं मेरे पास लेकिन फिलहाल मैं जेठालाल बनकर बहुत खुश हूं। फ्यूचर में जरूर काम करता हूं।
बता दें कि दिलीप जोशी ने सिर्फ 12 साल की उम्र से ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। दिलीप ने टीवी शोज के अलावा कुछ फिल्मों में ही काम किया है। उन्होंने मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी 15 फिल्मों में काम किया है।
दिलीप जोशी कभी ये कभी वो, क्या बात है, कोरा कागज, दो और दो पांच, हम सब एक है, हम सब बराती, मालिनी अय्यर, एफआईआर, ये दुनिया है रंगीन जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं।