- Home
- Entertianment
- TV
- 'तारक मेहता...' के बापू जी ऐसा क्या कर बैठे कि पड़ गए फजीहत में, 1 फैसले ने उड़ाए होश, संभलना हुआ मुश्किल
'तारक मेहता...' के बापू जी ऐसा क्या कर बैठे कि पड़ गए फजीहत में, 1 फैसले ने उड़ाए होश, संभलना हुआ मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट बापू जी का रोल प्ले कर रहे हैं। उन्हें शो में अक्सर गांधी टोपी लगाए देखा जाता है। लेकिन कई बार उन्हें गंजा भी दिखाया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने किरदार के लिए उन्होंने रियल में अपना सिर मुंडवाया। हालांकि, इसके बाद उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।
बता दें कि शो को मेकर्स ने उन्हें विग लगाने की सलाह दी थी लेकिन अमित ने किरदार में रियलिटी लाने के लिए सिर मुंडवाने की फैसला लिया था। उन्हें हर 2-3 दिन में सिर मुंडवाना पड़ता था। बार-बार सिर पर रेजर चलाने की वजह से उन्हें स्किन की एलर्जी हो गई।
हाल ही में द मोई ब्लॉग यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने बताया- शूटिंग के लिए मुझे हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाना पड़ता था। मैंने करीब 283 बार अपना सिर मुंडवाया लेकिन बार-बार रेजर ब्लेड यूज करने के कारण मुझे खतरमाक तरीके की एलर्जी हो गई। फिर डॉक्टरों ने मुझे ऐसा न करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी भी विग का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन अब गांधी टोपी पहनने लगा हूं।
आपको बता दें कि अमित शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के पिता का किरदार रहे हैं। दोनों की उम्र में 4 साल का अंतर। दिलीप, अमित से 4 साल बड़े हैं। अमित 48 साल के है। रियल लाइफ में अमित एक रोमांटिक हसबैंड हैं। उनकी पत्नी कृति भट्ट भी खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
अमित भट्ट के दो बेटे हैं जो कि ट्विन्स हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमित के बेटों ने तारक मेहता शो में काम किया है। दरअसल, उन्होंने पिता के शो में एक एपिसोड के लिए छोटा-सा किरदार निभाया था। बात बापूजी के फीस की करें तो वे हर एपिसोड का 70-80 हजार रुपए चार्ज करते हैं।
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के रहने वाले अमित भट्ट ने बीकॉम की डिग्री ली है। उन्होंने अब तक खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, फनी फैमिली डॉटकाम, गपशप कॉफी शॉप और FIR जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लवयात्री में भी कैमियो किया है।
कुछ साल पहले अमित भट्ट ने अपने आप को विवादों में डाल लिया था। उन्होंने तारक मेहता शो के एक एपिसोड में हिंदी को मुंबई की भाषा बता दिया था। इसके चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शो और अमित के खिलाफ नाराजगी दिखाई थी। विवाद को बढ़ता देख अमित भट्ट के अलावा शो के मेकर्स ने भी माफी मांगी थी।