- Home
- Entertainment
- TV
- बचपन में ऐसी देखती थी 'तारक मेहता..' की दयाबेन, 2 चोटी, बालों में गजरा और मुस्कराते हुए सामने आई Photo
बचपन में ऐसी देखती थी 'तारक मेहता..' की दयाबेन, 2 चोटी, बालों में गजरा और मुस्कराते हुए सामने आई Photo
मुंबई. टीवी को मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) घर-घर में लोगों की पसंद बना हुआ है। हालांकि, लंबे समय तक इस शो में काम करने वाले कलाकार सीरियल को छोड़कर जा चुके है। शो का सबसे पॉपुलर किरदार दयाबेन आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन इस किरदार को निभाने वाली दिशा वकाणी (Disha Vakani) सालों से शो से गायब है। शादी और बेटी होने के बाद से दिशा इस शो में नजर नहीं रही है। मेकर्स उन्हें कई बार वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं। इसी बीच दिशा की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटो में वे बेहद क्यूट नजर आ रही है। नीचे देखे दयाबेन यानी दिशा वकानी की बचपन की फोटो और पढ़े उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

दिशा वकाणी की सामने आई फोटो में वे मुस्कराती नजर आ रही है। उन्होंने 2 चोटियों बना रखी है और बालों में गजरा भी लगा रखा है। दिशा की वायरल हो रही बचपन की फोटो फैन्स द्वारा खूब पसंद की जा रही है।
दिशा का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वे भावनगर में पली-बढ़ी हैं। वे तब से एक्टिंग से जुड़ी हैं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन अपनी एक्टिंग के कारण बेहद फेमस हो चुकी हैं। दिशा शुरू से ही एक्टिंग से जुड़ी हुई है।
बता दें कि उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। दया बेन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत स्ट्रगल करन पड़ा था। उन्होंने कई सीरियल्स में फ्री में भी काम किया।
कम ही लोग जानते हैं कि दया भाभी के नाम से फेमस दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किसी टीवी शो से नहीं बल्कि फिल्मों से की थी। जानकर हैरानी होगी वो पहली बार 1997 में B-ग्रेड फिल्म 'कमसिन: द अनटच्ड' में नजर आई थीं।
बता दें कि दिशा वकाणी ने शाहरुख खान की देवदास, आमिर खान की मंगल पांडे : द राइजिंग, सी कंपनी और ऋतिक रोशन की जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पहले वे गुजरात के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इन सीरियल्स में देराणी-जेठानी, चाल चंदू परणी जोइए, लाली-लीला, अषाढ़ का एक दिन, बा रिटायर, खरां छो तमे, अलग छतां लगोलग और सो दाहडा सासू शामिल हैं।
दिशा वकाणी की शादी नवंबर, 2015 में हुई। उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परीहा के साथ सात फेरे लिए। 2017 में उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया।
शादी के बाद से ही दिशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आ रही है। वह फिलहाल फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।
हालांकि, शो के प्रोड्यूसर कई बार उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन दिशा और उनके पति की शर्तों के चलते अभी तक बात नहीं बन पाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।