- Home
- Entertainment
- TV
- जेठा से इतने साल छोटे हैं तारक मेहता के बापूजी, रियल लाइफ में जुड़वा बच्चों के पिता हैं 48 साल के चंपक
जेठा से इतने साल छोटे हैं तारक मेहता के बापूजी, रियल लाइफ में जुड़वा बच्चों के पिता हैं 48 साल के चंपक
मुंबई। सब टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) अब तक 3120 एपिसोड पूरे कर चुका है। 28 जुलाई, 2008 से शुरू हुआ ये टीवी शो दिन-ब-दिन पॉपुलर होता जा रहा है। शो से भले ही कुछ पुराने किरदार जैसे दया भाभी और अंजली किनारा कर चुके हैं, लेकिन दर्शक इसे अब भी खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, पुराने किरदारों को वापस लाने की मांग बीच-बीच में उठती रहती हैं। शो के पॉपुलर किरदारों की बात करें तो इनमें से एक हैं जेठालाल के बाबूजी यानी चंपकलाल गढ़ा। बाबूजी का किरदार मशहूर एक्टर अमित भट्ट निभा रहे हैं। सीरियल में भले ही अमित भट्ट जेठालाल के बाबूजी बने हैं, लेकिन रियल लाइफ में बेटे यानी कि जेठालाल (दिलीप जोशी) की उम्र पिता (अमित भट्ट) से 4 साल ज्यादा है।

तारक मेहता शो में अमित भट्ट भले ही एक बुजुर्ग पिता का रोल निभा रहे हैं लेकिन असल जिंदगी की बात करें तो वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे यानी जेठालाल से उम्र में 4 साल छोटे हैं। जेठालाल यानी दिलीप जोशी जहां 52 साल के हैं तो वहीं बापूजी यानी अमित भट्ट अभी 48 साल के ही हैं।
रियल लाइफ में अमित भट्ट एक रोमांटिक हसबैंड हैं। सोशल मीडिया पर अमित भट्ट ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। वैसे खूबसूरती के मामले में अमित की पत्नी कृति भट्ट भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
अमित भट्ट के दो बेटे हैं जो कि ट्विन्स हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमित के बेटों ने तारक मेहता शो में काम किया है। दरअसल, उन्होंने पिता के शो में एक एपिसोड के लिए छोटा-सा किरदार निभाया था। कुछ महीनों पहले इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
फीस की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भट्ट यानि बापूजी को हर एपिसोड के लिए 70-80 हजार रुपए मिलते हैं। शो में चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी महंगी कार है। इसकी कीमत करीब 24 लाख रुपए है।
मूलरूप से गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के रहने वाले अमित भट्ट ने बीकॉम की डिग्री ली है। उन्होंने अब तक खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, फनी फैमिली डॉटकाम, गपशप कॉफी शॉप और FIR जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
बता दें कि अमित भट्ट ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लवयात्री' में भी कैमियो रोल किया है। इसमें वो अपने दोनों बेटों के साथ छोटे-से रोल में नजर आ चुके हैं। अमित भट्ट ने करीब 16 साल तक गुजराती थिएटर में भी काम किया है।
कुछ साल पहले अमित भट्ट ने अपने आप को विवादों में डाल लिया था। उन्होंने तारक मेहता शो के एक एपिसोड में हिंदी को मुंबई की भाषा बता दिया था। इसके चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शो और अमित के खिलाफ नाराजगी दिखाई थी। विवाद को बढ़ता देख अमित भट्ट के अलावा शो के मेकर्स ने भी माफी मांगी थी।
पत्नी कृति के साथ अमित भट्ट उर्फ चंपकलाल गढ़ा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।