- Home
- Entertainment
- TV
- पचड़े में पड़ गई तारक मेहता की अंजली भाभी, फिर करना चाहती है काम, मेकर्स के आगे जोड़े हाथ तो मिला ये जवाब
पचड़े में पड़ गई तारक मेहता की अंजली भाभी, फिर करना चाहती है काम, मेकर्स के आगे जोड़े हाथ तो मिला ये जवाब
मुंबई. टीवी (TV) का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) इन दिनों अपनी कास्ट में बदलाव को लेकर सुर्खियों में बना हुआ हैं। शो में अब 'अंजलि भाभी' (Anjali Bhabhi) का रोल नेहा मेहता (Neha Mehta) की बजाए सुनैना फौजदार (Sunaina Fozdar) निभा रही हैं। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit kumar Modi) ने बताया कि नेहा ने शो में लौटने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन रिप्लेसमेंट किया जा चुका है। असित ने कहा था- नेहा कुछ अलग ट्राय करना चाहती थीं और उन्होंने अपनी चिंताओं के बारे में बताया था। अगर कोई हिस्सा बनना नहीं चाहता है, तो मैं कुछ नहीं कर सकता।

नेहा के दोबारा शो ज्वाइन करने की रिक्वेस्ट के बारे में बात करते हुए असित ने डीएनए से बातचीत में बताया- लेकिन अब सबकुछ हो गया है, रिप्लेसमेंट कर दिया गया है। जो आर्टिस्ट लाया गया है वह अच्छा काम करता है। एक बार कास्ट करने के बाद किसी को हटाना संभव नहीं है।
नेहा ने किस तरह से शो छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी, इस बारे में बात करते हुए असित ने बताया- हमने 10 जुलाई को शूटिंग शुरू की थी। नेहा ने अप्रैल या मई में एक लेटर भेजा था, जिसमें लिखा था कि उन्हें लिए शो करना मुश्किल होगा। इसके बाद हमने उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की। लेकिन उन्होंने 10 अगस्त तक कोई जवाब नहीं दिया।
नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो की वजह से सेलिब्रिटी बनीं हैं। नेहा ने बताया था कि सेट पर उनसे कहा गया था कि काम करना है तो करो वरना छोड़ दो। मेकर्स ने नेहा से यह भी कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनके पास नेहा का रिप्लेसमेंट तैयार है। ऐसे में नेहा ने शो छोड़ने का ही मन बना लिया।
नेहा ने इंटरव्यू में बताया था- सेट पर गुटबाजी जैसा माहौल बन गया था। जब बात यहां तक पहुंच गई तो मुझे लगा कि बस अब यहीं रूक जाना चाहिए।
नेहा ने बताया- तारक मेहता से पहले भी मैंने इस फील्ड में बहुत काम किया है। तारक मेहता की वजह से मैं सेलेब नहीं बनी हूं। मैं एक सेलेब हूं, इसलिए तारक मेहता कर रही थी।
हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि नेहा मेहता के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह करियर है। नेहा ने ये फैसला अपने करियर में बेहतर मौके पाने के लिए किया है क्योंकि जब से शो शुरू हुआ है, तब से अब तक नेहा एक ही किरदार में बंध कर रह गई हैं।
बता दें कि गुजरात की रहने वाली नेहा ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स और ड्रामा में डिप्लोमा किया है। उनके पिता फेमस लेखक हैं और उन्हीं की वजह से उन्होंने एक्टिंग करने का काम शुरू किया है।
नेहा अच्छी डांसर हैं और भारतनाट्यम में माहिर हैं। वे काफी पहले से थिएटर से जुड़ी रहीं और इसके साथ ही क्लासिकल डांसर भी हैं।
कई साल गुजराती थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीवी शो डॉलर बहू में काम किया था। उसके बाद उन्होंने 'भाभी' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने सौ दादा सासु ना, रात होने को है और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल में काम किया।
उन्होंने गुजराती के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। यहां तक की संजय दत्त स्टारर फिल्म ईएमआई में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने उर्मिला के वकील का किरदार निभाया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।