- Home
- Entertianment
- TV
- 24 घंटे काम करके मात्र 3 रुपए ही कमा पाते थे तारक मेहता.. के नट्टू काका, उधार लेकर भरते थे किराया
24 घंटे काम करके मात्र 3 रुपए ही कमा पाते थे तारक मेहता.. के नट्टू काका, उधार लेकर भरते थे किराया
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि नट्टू काका ने जिंदगी में बेहद गरीबी देखी है। उनके पास इतने रुपए भी नहीं हो पाते थे कि वे घर का किराया या बच्चों की फीस भर सके।
घनश्याम नायक ऊर्फ नट्टू काका ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह दिलचस्प है कि घनश्याम 55 साल से भी अधिक समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने 350 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। इसमें हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं के शोज भी शमिल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- एक दौर था जब 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना पड़ता था। तब हमारी इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे।
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए वे कहते हैं- मुझे एक्टर ही बनना था। लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलते थे। कई बार ऐसा हुआ, जब मैंने पड़ोसियों और दोस्तों से पैसे लेकर किराया और बच्चों के स्कूल की फीस भरी।
'तारक मेहता...' ने न सिर्फ उनको फेमस किया बल्कि वह आर्थिक रूप से भी संपन्न हुए। धीरे-धीरे उन्हें अच्छी फीस मिलने लगी और अब वे मुंबई में दो फ्लैट्स के मालिक हैं। उनके तीन बच्चे है। दो बेटी और एक बेटा।
76 साल के घनश्याम मूल रूप से गुजरात के हैं और उन्होंने अबी तक 31 फिल्मों में भी काम किया है।
वे 2008 में 'तारक मेहता' से जुड़े। महज 7 साल की उम्र से वे एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मासूम' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।
वे 'हम दिल दे चुके सनम', 'तेरे नाम', 'चोरी चोरी', 'खाकी' जैसी फिल्मों में काम किया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन में नट्टू काका।