- Home
- Entertianment
- TV
- तारक मेहता में भले ही शादी को तड़प रहे पोपटलाल, रियल लाइफ में हैं 3 बच्चों के पिता, ऐसी है Family
तारक मेहता में भले ही शादी को तड़प रहे पोपटलाल, रियल लाइफ में हैं 3 बच्चों के पिता, ऐसी है Family
- FB
- TW
- Linkdin
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब तक की कहानी में दिखाया गया कि जेठालाल और तारक मेहता समेत गोकुलधाम सोसाइटी के लोग पोपटलाल की पत्नी से मिलने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। सभी अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं कि पोपटलाल की पत्नी कैसी होगी?
इसी बीच सोसाइटी की महिलाओं ने पोपटलाल और उनकी पत्नी को सरप्राइज देने का प्लान बना लिया है। गोकुलधाम के सभी लोग ये फैसला करते हैं कि वो पोपटलाल की शादी का जश्न मनाएंगे। इसके बाद सोसाइटी के लोग चोरी-छुपे जश्न की तैयारियों में लग जाते हैं।
हालांकि सीरियल के आने वाले एपिसोड में सोसाइटी के लोगों को जोरदार झटका लगने वाला है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम के सभी लोग पोपटलाल और उनकी पत्नी के स्वागत में पार्टी ऑर्गनाजइ करेंगे।
इस जश्न के दौरान पोपटलाल भी अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती और डांस करते दिखेंगे। इसी दौरान इस बात से पर्दा हटेगा कि पोपटलाल के घर में रह रही शादीशुदा लेडी आखिर कौन है? सच्चाई सामने आते ही सोसाइटी के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
वैसे, पोपटलाल सीरियल में शादी के लिए भले ही बेचैन रहते हैं लेकिन असलियत में वो शादीशुदा हैं। पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है और वो सिर्फ शादीशुदा ही नहीं बल्कि 3 बच्चों के पिता भी हैं।
श्याम पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रह चुके हैं। यहीं उन्हें रेशमी से प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली। श्याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है। वहीं उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है। 2015 में वह अपने तीसरे बच्चे के पिता बने हैं।
आपको ये जानकार यकीन नहीं होगा कि श्याम पाठक पहले एक्टर नहीं बल्कि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्हें एक्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने सीए की पढ़ाई को बीच में छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया था।
श्याम पाठक ने अपने करियर की शुरुआत चीनी फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जशोदाबेन जयंतीलाल जोश की ज्वाइंट फैमिली', 'सुख बाइ चांस' जैसे सीरियलों में काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली।