- Home
- Entertainment
- TV
- जब कपिल शर्मा ने पहनी थी पत्नी गिन्नी चतरथ की नाइटी तो कबूलनामा सुन हंसी से लोट-पोट हो गए थे सभी
जब कपिल शर्मा ने पहनी थी पत्नी गिन्नी चतरथ की नाइटी तो कबूलनामा सुन हंसी से लोट-पोट हो गए थे सभी
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' अपनी कॉमेडी से सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। कपिल अन्य लोगों की टांग खींचने के अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से भी सुनाते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने पत्नी गिन्नी चतरथ की नाइटी पहनने के किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे। कॉमेडियन ने ये किस्सा तब सुनाया जब हाल ही में उनके शो में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम पहुंचे। इस दौरान कपिल ने बताया कि कॉमेडियन ने पत्नी की ड्रेस पहनी थी। कपिल ने साकिब से पूछा था सवाल...

शो में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम से बातचीत के दौरान कपिल ने पूछा था कि 'क्या उन्होंने कभी हुमा कुरैशी की ड्रेस पहनी है।' इस पर साकिब ने तुरंत 'हां' में जवाब दिया और बोले कि 'वो हुमा की ड्रेस पहनकर स्टूडियो में फोटो क्लिक करवाते थे।'
इस दौरान साकिब ने ये भी बताया कि उन्होंने बहन हुमा की फ्रॉक भी पहनी हुई है। यह सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे थे। इसके बाद कपिल मजाक-मजाक में कहते हैं कि 'अर्चना पूरण सिंह तो पति परमीत सेठी की टी-शर्ट पहनती हैं और परमीत भी कई बार अर्चना की नाइटी पहनकर सो जाते हैं।'
इस पर अर्चना पूरण सिंह समेत हुमा और साकिब भी खूब हंसते हैं, लेकिन मजेदार ट्विस्ट तो तब आया जब हुमा कुरैशी ने कपिल से पूछ लिया कि 'क्या उन्होंने कभी बीवी गिन्नी चतरथ की ड्रेस पहनी है?
कपिल के जवाब देने से पहले ही अर्चना कपिल की खिंचाई करती हैं और कहती हैं कि कपिल तो गिन्नी की सलवार पहनता है। इस पर कपिल हंसते हुए कहते हैं, 'मैंने सलवार तो नहीं पहनी है, लेकिन गिन्नी की नाइटी जरूर ट्राई की है।' कपिल के इतना कहते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
याद दिला दें, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर के होटल क्लब कबाना में हुई थी। इसके साल बाद सालगिरह से दो दिन पहले ही 10 दिसंबर, 2019 को बेटी अनायरा ने जन्म लिया।
कपिल की शादी में टीवी की कई हस्तियां पहुंचीं। इसमें भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, सुमोना चक्रवर्ती, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, फेमस सिंगर ऋचा शर्मा और राजीव ठाकुर पहुंचे थे। खबरों की मानें तो कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को भी अपनी शादी का कार्ड दिया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे थे।
बहरहाल, अब कपिल काम से फुरसत पाने पर बेटी के साथ टाइम स्पेड करते हैं और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।