- Home
- Entertianment
- TV
- ये हैं बिग बॉस के 10 सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट, विवाद के चलते इनको जाना पड़ा था जेल
ये हैं बिग बॉस के 10 सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट, विवाद के चलते इनको जाना पड़ा था जेल
- FB
- TW
- Linkdin
इमाम सिद्दकी
बिग बॉग सीजन 6 में आए इमाम सिद्दकी (Imam Siddiqui) अब तक के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल प्लेयर में से एक रहे हैं। सलमान खान को टाइम आउट कहने से लेकर शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को सुपरस्टार बनाने के उनके बड़े - बड़े दावों तक, इमाम हमेशा ही विवादों में रहे। उनका विवादों में रहना फायदेमंद भी रहा, दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही वह फिनाले वीक तक पहुंचे थे।
सपना भवनानी
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सपना भवनानी (Sapna Bhavnani) भी बिग बॉस के सीजन 6 में आई थी। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कुछ अपशब्द कह दिए थे। जिससे उन्हें शो में बहुत कॉन्ट्रोवसी मिली थी।
कुशाल टंडन
बिग बॉस सीजन 7 में आए कुशाल टंडन (Kushal Tandon) को कॉन्ट्रोवसी के चलते शो से बाहर तक जाना पड़ा था। दरअसल, तनिष्ठा मुखर्जी और वीजे एंडी के साथ हाथापाई के चलते उन्हें बिग बॉस 7 से हटा दिया गया था। हालांकि वीजे एंडी और तनिष्ठा के साथ झगड़े ने न केवल उन्हें रातोंरात सनसनी बना दिया, बल्कि उनके लिए सबसे ज्यादा ट्वीट भी किए गए। गौहर खान के साथ उनका रोमांस भी आकर्षण का केंद्र था।
अरमान कोहली
बिग बॉस 7 में आए अरमान कोहली (Armaan Kohli) अपने अग्रेसिव नेचर के चलते सुर्खियों में आए। साथ ही काजोल की बहन तनिष्ठा मुखर्जी के साथ भी कॉन्ट्रोवसी में आए। शो के दौरान अरमान को लोनावला पुलिस स्टेशन भी जाना था। एक टास्क के दौरान शो पर अरमान और सोफिया के बीच बहस हो गई। कथित तौर पर, अरमान ने सोफिया को झाड़ू से मारा और इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी।
पायल रोतगी- संभावना सेठ
बिग बॉस सीजन 8 में मसाला जोड़ने के उद्देश्य से पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संभावना सेठ (Sambhavna Seth) को बिग बॉस के घर में लाया गया। दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ, जो हमेशा कॉन्ट्रोवसी में आया। दर्शकों ने भी दोनों के झगड़ो को खूब एंजॉय किया था।
राहुल महाजन
राहुल महाजन (Rahul Mahajan) बिग बॉस के सबसे दिलचस्प और फनी कंटेस्टेंट में से एक थे। मोनिका बेदी और पायल रोहतगी के साथ उनके रोमांस ने शो में मसाला बनाएं रखा। अपने रोमांस के अलावा, राहुल को घर की दीवार पर चढ़ने के लिए भी याद किया जाता है। जिसके चलते वह शो से बाहर हो गए थे।
कमाल राशीद खान
बिग बॉस के घर में एंट्री के साथ ही केआरके (Kamaal R. Khan) ने खूब सुर्खियों बटोरी। डिजाइनर रोहित वर्मा के साथ यह उनकी लड़ाई बहुत कॉन्ट्रोवसी में थी। रोहित वर्मा पर बोतल फेंकने और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को मारने की कोशिश के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
राखी सावंत- कश्मीरा शाह
बिग बॉस के सीजन एक में आई दो ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) में भी खूब विवाद हुआ। कश्मीरा ने अपना गेम खेलकर सभी को राखी सावंत के खिलाफ कर दिया और वह अकेली रह गईं। दोनों के बीच तकरार काफी कॉन्ट्रोवर्शिल थी।
प्रियांक शर्मा
बिग बॉस के 11वें सीजन के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा (Priyank sharma) भी शो के दौरान कई विवादों में आए। उन्हें शो के होस्ट सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था क्योंकि प्रियांक ने शो में आकाश ददलानी से हाथापाई की थी और इस वजह से प्रियांक को शो से निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में उनकी वाइल्ड कार्ड के जरिए दोबारा शो में एंट्री हुई।
जुबैर खान
बिग बॉस के 11वें सीजन में आए जुबैर (zuber khan) ने शो में आईं लड़कियों को अपशब्द कहे थे। उनके ऐसे व्यवहार की वजह से सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।