- Home
- Entertainment
- TV
- घर चलाने तक नहीं बचे थे इस TV एक्टर के पास पैसे, पत्नी के जेवर बेच भरी मकान की किश्तें और किया गुजारा
घर चलाने तक नहीं बचे थे इस TV एक्टर के पास पैसे, पत्नी के जेवर बेच भरी मकान की किश्तें और किया गुजारा
मुंबई. टीवी एक्टर मोहित मलिक (mohit malik) और अदिति शिरवेकर (addite shirwaikar) घर अगले साल खुशियां आने वाली है। कपल शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है। दोनों ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। साथ ही मोहित ने पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। वहीं, अदिति ने भी कुछ फोटोज अपने बढ़े हुए पेट के साथ शेयर की है। मोहित ने होने वाले बच्चे के लिए फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा- जब मैं तम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इस खूबसूरत और खुश करने वाले अहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे शेयर करके बेहद खुश हैं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं। आपको बता दें कि आज मोहित किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और घर चलाने के लिए पत्नी के जेवर तक बेचने पड़े थे।

कुछ साल पहले मोहित ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की दर्दभरी कहानी सुनाई थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने दिन गुजारे और उनकी पत्नी अपने जेवर बेचकर घर चलाया था और किश्तें भरी थी।
टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से फेमस हुए मोहित ने बताया था- हर व्यक्ति की लाइफ में अच्छे और बुरे दौर आते हैं। उनकी लाइफ में भी बुरा दौर रहा है।
उन्होंने बताया था- मैंने और अदिति ने 2010 में शादी की थी। शादी के बाद हमने लोन पर एक घर खरीदा था। मैं अदिति को कम्फर्टेबल लाइफ देना चाहता था। लेकिन इसी बीच करीब डेढ़ साल मुझे कोई काम नहीं मिला। इस बुरे दौर में अदिति ने उनका खूब सपोर्ट किया। अदिति ने घर चलाने के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेच दी थी।
मोहित ने बताया था- जब हमने शादी की थी तब हमारे पास इनकम का कोई अच्छा सोर्स नहीं था। इसी बुरे में अदिति ने उनकी मदद की। यहां तक की अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था।
मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार। दोनों ने एक साल तक डेटिंग की और फिर 1 दिसंबर, 2010 में शादी कर ली। बता दें कि मोहित ने अदिति को अप्रैल फूल वाले दिन प्रपोज किया था तो उन्हें लगा था कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। हालांकि, दूसरे दिन जब फिर मोहित ने प्रपोज किया था तो वे मान गईं थीं।
मोहित ने टीवी शो मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे दिल मिल गए, जब लव हुआ, परी हूं मैं, गोद भराई, सूर्या द सुपरकॉप, फुलवा, डोली अरमानों की जैसे शोज में नजर आए। मोहित झलक दिखला जा 8 (2015) में भी नजर आ चुके हैं।
मोहित ने बताया- जिंदगी में एक्टिंग एक समय तक ही की जा सकती है। इसलिए मैंने सोचा कि कोई बिजनेस भी करना चाहिए। इसलिए मैंने और अदिति ने मिलकर रेस्त्रां शुरू किया है।
मोहित इन दिनों लॉकडाउन की लव स्टोरी शो में नजर आ रहे हैं। शो की शूटिंग में बिजी होने के बाद भी वे अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अदिति का खास ध्यान रख रहे हैं। मोहित ने पत्नी की डिलीवरी के लिए कहा कि वो बच्चे को अगले साल यानी की 2021 में मई के महीने में देंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।