- Home
- Entertianment
- TV
- घर चलाने तक नहीं बचे थे इस TV एक्टर के पास पैसे, पत्नी के जेवर बेच भरी मकान की किश्तें और किया गुजारा
घर चलाने तक नहीं बचे थे इस TV एक्टर के पास पैसे, पत्नी के जेवर बेच भरी मकान की किश्तें और किया गुजारा
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ साल पहले मोहित ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की दर्दभरी कहानी सुनाई थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने दिन गुजारे और उनकी पत्नी अपने जेवर बेचकर घर चलाया था और किश्तें भरी थी।
टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से फेमस हुए मोहित ने बताया था- हर व्यक्ति की लाइफ में अच्छे और बुरे दौर आते हैं। उनकी लाइफ में भी बुरा दौर रहा है।
उन्होंने बताया था- मैंने और अदिति ने 2010 में शादी की थी। शादी के बाद हमने लोन पर एक घर खरीदा था। मैं अदिति को कम्फर्टेबल लाइफ देना चाहता था। लेकिन इसी बीच करीब डेढ़ साल मुझे कोई काम नहीं मिला। इस बुरे दौर में अदिति ने उनका खूब सपोर्ट किया। अदिति ने घर चलाने के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेच दी थी।
मोहित ने बताया था- जब हमने शादी की थी तब हमारे पास इनकम का कोई अच्छा सोर्स नहीं था। इसी बुरे में अदिति ने उनकी मदद की। यहां तक की अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था।
मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार। दोनों ने एक साल तक डेटिंग की और फिर 1 दिसंबर, 2010 में शादी कर ली। बता दें कि मोहित ने अदिति को अप्रैल फूल वाले दिन प्रपोज किया था तो उन्हें लगा था कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। हालांकि, दूसरे दिन जब फिर मोहित ने प्रपोज किया था तो वे मान गईं थीं।
मोहित ने टीवी शो मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे दिल मिल गए, जब लव हुआ, परी हूं मैं, गोद भराई, सूर्या द सुपरकॉप, फुलवा, डोली अरमानों की जैसे शोज में नजर आए। मोहित झलक दिखला जा 8 (2015) में भी नजर आ चुके हैं।
मोहित ने बताया- जिंदगी में एक्टिंग एक समय तक ही की जा सकती है। इसलिए मैंने सोचा कि कोई बिजनेस भी करना चाहिए। इसलिए मैंने और अदिति ने मिलकर रेस्त्रां शुरू किया है।
मोहित इन दिनों लॉकडाउन की लव स्टोरी शो में नजर आ रहे हैं। शो की शूटिंग में बिजी होने के बाद भी वे अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अदिति का खास ध्यान रख रहे हैं। मोहित ने पत्नी की डिलीवरी के लिए कहा कि वो बच्चे को अगले साल यानी की 2021 में मई के महीने में देंगी।