- Home
- Entertianment
- TV
- प्रेग्रेंसी को लेकर डरी हुई है 39 साल की ये एक्ट्रेस, कह दी चौंकाने वाली बात, शादी के 7 साल बाद बनेगी मां
प्रेग्रेंसी को लेकर डरी हुई है 39 साल की ये एक्ट्रेस, कह दी चौंकाने वाली बात, शादी के 7 साल बाद बनेगी मां
- FB
- TW
- Linkdin
अनिता ने लिखा- जब आप अहसास करते हैं कि आपको प्रेग्नेंसी और बेबी के बारे में कुछ नहीं पता। मैं रेडी होकर भी पूरी तरह रेडी नहीं हूं। मुझे डर लग रहा है।
हाल ही में अनीता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनकी गोद में एक छोटे बच्चे को देखा गया था। वे इस छोटे बच्चे को दुलारते हुए काफी खुश लग रही थी क्योंकि वो उस समय को ध्यान कर रही हैं, जब वो अपने बच्चे को अपनी बाहों में पकड़े हुए होंगी। इसके साथ ही अनीता घबरा भी रही हैं।
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कपल ने इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने आने वाले बच्चे का नाम क्या रखेंगे? अनीता के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि जून में हुई थी, जब उनके ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों बाद उनका निधन हो गया था। रोहित का मानना है कि उनके पिता उनके बच्चे के रूप में लौट रहे हैं।
अनीता ने कहा- प्रेग्नेंसी के कुछ दिनों बाद ही उनका निधन हो गया था। अब रोहित का मानना है कि उनके पिता हमारे बच्चे के रूप में लौट रहे हैं। इसलिए अगर हमारे घर बेटे का जन्म होता है तो हम उसका नाम रवि रखेंगे।
एक इंटरव्यू में जब अनीता से पूछा गया था कि आपको और रोहित को कैसे लगा कि पेरेंट्स बनने का ये बिल्कुल सही टाइम है? अनीता ने कहा था- सच कहूं तो हम बेबी का प्लान कर ही रहे थे। हमें इस साल के शुरुआत से ही पता था कि 2020 ही सही समय है, और मुझे लगता है कि ये सब सही समय पर हुआ। भगवान ने सब बहुत ही खूबसूरती से प्लान किया।
बता दें कि अनीता और रोहित रेड्डी की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। दरअसल, दोनों एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनीता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।
कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनीता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित रेड्डी बिजनेसमैन हैं। अनीता और रोहित की जोड़ी टीवी वर्ल्ड में काफी फेमस है। दोनों ने नच बलिए के पिछले सीजन में पार्टिसिपेट किया था।
बता दें कि अनीता 39 साल की हैं। उन्होंने अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है। अनीता ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं।