- Home
- Entertianment
- TV
- खूबसूरती के मामले में गौहर खान से कम नहीं हैं उनकी सास, बेटे की रिंग सेरेमनी में पति संग दिए पोज
खूबसूरती के मामले में गौहर खान से कम नहीं हैं उनकी सास, बेटे की रिंग सेरेमनी में पति संग दिए पोज
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखने के लिए मिला था कि गौहर की होने वाली सास और ससुर इस्माइल दरबार एक ही फ्रेम में पोज दे रहे थे। तस्वीरों में आंखों में काजल लगाए और हिजाब पहने दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है। इस पूरे लिवाज में उनकी सुंदरता की जितनी तारीफ करें उतनी कम हैं।
होने वाली बहू गौहर और बेटे जैद चेहरे पर शादी की खुशी देख इस्माइल दरबार और उनकी पत्नी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। दोनों का चेहरा इस दौरान खिल उठा था।
इनके अलावा अगर बात की जाए तो गौहर-जैद की रिंग सेरेमनी में उनके भाई-बहन एक ही फ्रेम नजर आए। गौहर की बहन निगार खान जैद के भाई आवेज दरबार की कमर हाथ डाले पोज देते दिखीं।
इतना ही नहीं निगार ने रिंग सेरेमनी में हाथों में लगी मेहंदी को भी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं। इस दौरान उन्होंने मरून और व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया था।
बहरहाल, अपनी मेहंदी सेरेमनी में गौहर खान ने येलो कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था। इसमें वो और जैद काफी खूबसूरत लग रहे थे। सेरेमनी में मौजूद हर कोई बस उन्हें ही निहार रहा था।
वहीं, रिंग सेरेमनी में जैद और गौहर ने मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी थी। दोनों के चेहरे पर इस दौरान शादी की चमक और खुशी साफ तौर से देखने के लिए मिल रही थी।
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। इसके बाद जैद ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। दोनों की पहले दोस्ती हुई और बात आगे बढ़ती गई।
जब दोनों एक-दूसरे मिल नहीं पाते थे तो फोन पर बात कर लिया करते थे, लेकिन एक-दूसरे को टाइम जरूर देते थे। इसके बाद एक दिन जैद ने मौका देखते ही एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और गौहर ने भी उन्हें हां कर दिया था।