- Home
- Entertainment
- TV
- जब 'कसौटी जिंदगी के' की एक्ट्रेस के साथ डिजाइनर्स ने की थी बदसलूकी, अब किया खुलासा
जब 'कसौटी जिंदगी के' की एक्ट्रेस के साथ डिजाइनर्स ने की थी बदसलूकी, अब किया खुलासा
मुंबई. टीवी सीरीयल 'कसौटी जिंदगी के' की एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होनें इंडस्ट्री में शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पॉपुलैरिटी आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रसेस से कम नहीं है। पिछले साल हिना ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में जाना और रेड कार्पेट पर चलना किसी भी स्टार के लिए बड़ी बात मानी जाती है, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के साथ इंडियन डिजाइनर्स का व्यवहार कुछ ठीक नहीं थी।

दरअसल, हाल ही में हिना खान ने एक इंटरव्यू में अपने उस अनुभव को शेयर किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि इंडियन डिजाइनर्स का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं था। वे ऐसा बिहेव कर रहे थे जैसे हिना कुछ भी नहीं है।
उनके लिए टीवी सेलेब्स कोई मायने नहीं रखते हैं। हिना ने ये भी बताया कि इंडियन डिजाइनर्स टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बहुत फर्क करते हैं।
जब हिना कान्स में थीं तो उनकी टीम मेंबर ने उन्हें रेड कार्पेट पर आत्मविश्वास से चलने की सलाह दी थी। हिना ने आगे कहा कि टीवी सेलेब्स को कम ही मौके मिलते हैं, लेकिन इन मौकों का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।
क्योंकि वे कुछ इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर नजर आई हैं, इसलिए कुछ इंटरनेशनल डिजाइनर्स ने उन्हें उनके आउटफिट को पहनने का ऑफर दिया था, हालांकि हिना इंटरनेशनल आउटफिट्स पहनने पर ज्यादा जोर नहीं देती हैं।
बता दें, कान्स में उनके अपीयरेंस की हर जगह तारीफ हुई थी। अगर बात की जाए हिना के मौजूदा सिचुएशन की तो वो फिलहाल लॉकडाउन के चलते अपने घर में बंद हैं। इस दौरान हिना कई मजेदार तरीकों से अपना टाइमपास कर रही हैं।
वो लगातार कुछ ना कुछ वीडियोज अपलोड करती रहती हैं। उनका वर्कआउट और कुकिंग वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आता है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपनी हॉट अदाएं दिखाई थीं।
हिना खान को हाल ही में फिल्म 'हेक्ड' में देखा गया था। अपकमिंग प्रोजक्ट्स को अभी कोरोना और लॉकडाउन की वजह से रोक दिया गया है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।