- Home
- Entertainment
- TV
- 40 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का दर्द, बोली- रोल के बदले रखी थी सोने की शर्त
40 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का दर्द, बोली- रोल के बदले रखी थी सोने की शर्त
मुंबई। कास्टिंग काउच बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का वो काला सच है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। करियर बनाने के चक्कर में कई बार एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। बिग बॉस के सीजन 9 (Bigg Boss) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) भी कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किश्वर ने बताया कि उन्होंने महज 23 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और उस वक्त उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।

किश्वर मर्चेंट के मुताबिक, फिल्म पाने के लिए मैंने मेकर्स के साथ कुछ मीटिंग की थी। मैं उस वक्त न तो बॉलीवुड का बड़ा चेहरा थी और ना ही मैंने बिकिनी पहनने के लिए हां की थी। इसके चलते मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। हालांकि किश्वर ने ये भी कहा कि बॉलीवुड भले ही बदनाम है, लेकिन ये हर इंडस्ट्री में होता है।
किश्वर ने आगे बताया- मेरी मां ने मुझे एक फिल्ममेकर के पास मीटिंग के लिए भेजा था। इस मीटिंग में मुझे बताया गया कि रोल पाने के लिए मुझे फिल्म के हीरो के साथ सोना पड़ेगा। ये बात सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैं वहां से चुपचाप निकल आई। आज के दौर में वो प्रोड्यूसर और एक्टर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है।
बता दें कि किश्वर मर्चेंट इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान किश्वर मर्चेंट अपना पूरा समय घर पर ही बिता रही हैं। किश्वर और उनके पति सुयश राय ने मार्च, 2021 में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि दोनों इस साल अगस्त में पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
किश्वर के मुताबिक, जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और सुयश दोनों हैरान थे। किश्वर ने बताया- हमें 17 जनवरी को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और उस समय तक मैं दो महीने की प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे इस बारे में पता ही नहीं था। जब मुझे थकान रहने लगी तब यह अहसास हुआ कि इसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी हो सकती है। बता दें कि किश्वर 40 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं।
सुयश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किश्वर के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी। सुयश ने लिखा- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है। सुयश ने जो फोटो शेयर की है वो समंदर के किनारे क्लिक कराई गई है, जिसमें किश्वर भी साथ हैं। किश्वर अपने बेबी बंप के साथ दिख रही हैं तो सुयश घुटने पर बैठकर उनके बेपी बंप पर हाथ रखे हुए हैं। फोटो के सामने रेत पर अगस्त 2021 बना हुआ है।
किश्वर ने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने सुयश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान ही नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सरप्राइज बन गया।
पापा बनने को लेकर सुयश ने कहा- शुरुआत में जब हमें हमारे बच्चे के बारे में पता चला तो यह झटके की तरह था लेकिन अब हमारा मानना है कि यह भगवान का दिया हुआ गिफ्ट है। यह उनका आशीर्वाद है। हम अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को जमकर एन्जॉय करना चाहते हैं।
40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर किश्वर का कहना है- अपने मुताबिक फैमिली प्लान करना पूरी तरह सही है। मैंने 40 की उम्र में भी नेचुरल तरीके के कंसीव किया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरी तरह आप भी 35, 36 साल की उम्र में शादी कर मां बन सकती हैं।
बता दें कि किश्वर और सुयश ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 दिसंबर, 2016 को शादी की थी। किश्वर उम्र में सुयश से करीब 8 साल बड़ी हैं। जहां किश्वर का जन्म फरवरी 1981 में हुआ था तो वहीं सुयश का जन्म साल 1989 में हुआ।
सुयश और किश्वर मर्चेंट 2015 में सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे। जहां उन्हें काफी पसंद किया गया था। यहीं से इनका अफेयर शुरू हुआ था। इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला बने थे। किश्वर मर्चेंट ने शक्तिमान, बाबुल की दुआएं लेती जा, देस में निकला होदा चांद, कुटुम्ब, कसौटी जिंदगी की, धड़कन, पिया का घर, खिचड़ी, कसम से, काजल, काव्यांजलि जैसे टीवी शोज में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।