जब इस एक्ट्रेस के पीछे पड़ गए 6 कुत्ते, बोली-लगा अब जिंदा नहीं लौटूंगी घर
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी और इसमें उन्होंने अजीबोगरीब स्थिति के फंसे होने के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो मॉर्निंग वर्कआउट के लिए गई थीं। जहां उन्हें कई कुत्तों ने घेर लिया। इसके बाद वो किसी तरह से वहां से बचकर निकल गईं। इस घटना के बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया है।

दरअसल, मेघा थोड़ी ताजा हवा और प्राकृतिक माहौल का मजा लेने के लिए जंगली इलाके की तरफ चली गई थीं। जहां, उन्होंने वर्कआउट करने का फैसला किया। शायद यही उनकी गलती थी।
घटना के बारे में बताते हुए मेघा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने थोड़ा ऑफ रोड जाने का फैसला किया था। यहां उन्हें हर तरह के साइज और शेप के ये लट्ठे मिले और यहां पर उन्होंने थोड़ा साधारण वर्कआउट करने का फैसला किया ताकि वो थोड़ा पसीना बहा सके।
एक्ट्रेस ने लिखा कि एढियां उठा कर लकड़ी के लट्ठों के साथ कुछ स्कॉट्स ताकि ये साइक्लिस्ट स्कॉट्स जैसा कुछ हो जाए। मेघा ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि उन्होंने वहां पर कौन-कौन से वर्कआउट किए और किस तरह प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से कसरत की व्यवस्था बना दी।
मेघा ने बताया कि घर के लिए वापस आने के दौरान उन्होंने काफी लंबी रनिंग की लेकिन, वो उस वक्त काफी हैरान हो गईं जब उन्होंने देखा कि 6 आवारा कुत्ते उनके पीछे दौड़ रहे हैं।
वो आगे लिखती हैं कि उन्होंने दो तक तो हैंडल किए हैं लेकिन बाद में वो 6 हो गए थे, जो कि काफी डरावना था। स्कूटर पर जा रहे एक शख्स ने उनकी मदद की जब उन्हें लग ही रहा था कि अब शायद वो जिंदा घर नहीं जा पाएंगी।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।