- Home
- Entertainment
- TV
- पीले फूलों से बना टॉप पहने खूबसूरत नजर आई रश्मि देसाई पर आंखों के नीचे काले धब्बे देख लोगों ने कही ये बात
पीले फूलों से बना टॉप पहने खूबसूरत नजर आई रश्मि देसाई पर आंखों के नीचे काले धब्बे देख लोगों ने कही ये बात
मुंबई. टीवी शो उतरन की तपस्या यानी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को पता है कि लाइमलाइट में कैसा रहा जाता है। वे कुछ न कुछ ऐसा कर ही जाती हैं, जिससे वे सुर्खियों में आ जाती है। एक बार फिर रश्मि चर्चा में है। और इसकी वजह बना है उनका नया फोटोशूट, जिसमें वह अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने इस हॉट फोटोशूट की फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में वे सूरजमुखी के फूलों से बना टॉप और बोल्ड लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही है। फैन्स उनकी फोटोज देख क्रेजी हो रहे हैं लेकिन उनकी आंखों के नीचे दिखने वाले धब्बे को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं।

वैसे, कईयों ने रश्मि की अदाओं को देखकर कहा- आपको किसी की नजर न लग जाए। किसी ने तरीफ करते हुए सिर्फ दिल का इमोजी बनाया।
एक फोटो रश्मि खुले बाल कर जमीन पर लेटी नजर आ रही है। इतना ही नहीं वे हाथों से बालों को सहला रही है।
खबरों की मानें तो रश्मि, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दुश्मनी भूलाकर एक में जल्दी ही नजर आने वाली है। दोनों ही कलर्स टीवी के शो शानदार रविवार में नजर आने वाले हैं।
कुछ दिन पहले भी रश्मि ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वे घुंघराले बाल और डस्की लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही उन्होंने फूलों का टियारा पहना हुआ है।
बता दें कि रश्मि ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेसे में से एक हैं।
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो उतरन के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे। यही वजह दोनों के तलाक का कारण बनी। रश्मि ने कहा था कि नंदीश के कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी। एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था- हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया।
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' में भी नजर आ चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।