- Home
- Entertianment
- TV
- गांव में फंसी ये टीवी एक्ट्रेस, इस वजह से करना पड़ रहा रोटी चटनी से गुजारा, नहीं है बाथरूम भी
गांव में फंसी ये टीवी एक्ट्रेस, इस वजह से करना पड़ रहा रोटी चटनी से गुजारा, नहीं है बाथरूम भी
| Published : Apr 15 2020, 12:25 PM IST
गांव में फंसी ये टीवी एक्ट्रेस, इस वजह से करना पड़ रहा रोटी चटनी से गुजारा, नहीं है बाथरूम भी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
दरअसल, हाल ही में रतन राजपूत ने एक इंटरव्यू में अपने वहां के हालात के बारे में बात की। वो कहती हैं कि यही असल जिंदगी है। उनका मानना है कि इस समय वो जो सीख रही हैं उसे वो मुंबई में कभी नहीं सीख पातीं।
210
रतन इंटरव्यू के दौरान खिलखिला पड़ीं। वो कहती हैं कि अरे वाह, जहां उन्हें खुद की खबर नहीं, वहां उनकी सुध लेने के लिए सोचा गया इसलिए वो काफी खुश हुई और शुक्रिया किया। बात आगे बढ़ी और रतन से सवाल जवाब हुआ तो एक्ट्रेस बोलीं कि अरे कोई दिक्कत नहीं है। बहुत मजेदार जीवन है। बल्कि कहिए इसी बहाने इस जिंदगी को भी जीने का मौका मिल गया।
310
एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो कैसे सबकुछ मैनेज कर रही हैं। तो कैसे सब मैनेज कर रही हैं? इस सवाल पर रतन जवाब देते हुए कहती हैं कि फिर तो वो एक्टर ही नहीं जो हर स्थिति में खुद को ढाल न ले। आज ये परिस्थिति है तो इसमें वो रोने लगें या हार मान लें फिर तो पर्दे पर खुद को मजबूत दिखाना बेकार है।
410
रतन कहती हैं कि असल जिंदगी में भी तो कुछ दिखाना चाहिए। उनका ये समय बिल्कुल आनंद से गुजर रहा है। उनका मानना है कि कठिनाइयां आपको और मजबूत बनाती हैं। गांव में सुविधाओं का भी अभाव है। वहां पर टॉयलेट की सुविधा भी नहीं है।
510
रतन राजपूत आगे कहती हैं कि गांव में सबसे बड़ी दिक्कत पीने के पानी की समस्या है, हालांकि, वो कहती हैं कि पहले तो हम पानी छान लेते हैं फिर उसे उबाल कर रख लेते हैं, उसके बाद वह पीने लायक हो जाता है। इसके अलावा एक्ट्रेस कहती हैं कि वो चावल-दाल बना लेती हैं। चटनी के साथ स्वाद और बढ़ जाता है। सच बताऊं तो कई बार मुंबई के किसी बड़े रेस्त्रां से बेहतर फील करती हूं इस खाने के साथ।
610
रतन ने इंस्टाग्राम पर सिल बट्टे पर चटनी पीसते हुए भी वीडियो शेयर किया था। इसमें वो चश्मा लगाए जीन्स टी-शर्ट में सिल बट्टे पर चटनी पीसती दिख रही थीं।
710
रतन कहती हैं कि उन्हें घरवालों की बहुत याद आती है। रात में मोबाइल पर वह मुंबई में परिवार से बातचीत कर लेती हैं। उन्हें आसपास के लोग पहचाने नहीं इसके लिए दिन में अक्सर मुंह ढककर ही रहती हैं। हां, शाम को या दोपहर में कपड़ा सुखाने के लिए जब छत पर होती हैं तो उस गांव को एक नजर देख लेती हैं, जिस गांव में इस मुश्किल वक्त में उन्हें सहारा मिला है।
810
लॉकडाउन बढ़ने के बाद रतन के लिए मुश्किलें और बढ़ी हैं, लेकिन रतन हमेशा मुस्कुराती रहती हैं। हर बात पर बस यही कहती हैं, देखिए जब तक ऐसी स्थिति रहेगी, वो निर्देशों का पालन करेंगी। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।
910
एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने बचपन से यही सीखा है कि कोई भी सिचुएशन हो, दिल से नहीं टूटना है। अगर दिल से हार गए तो फिर कुछ बचता नहीं है। उनका मानना है कि ये दिल ही तो है, जो लाख मुश्किल में भी उन्हें हंसते रहने के लिए प्रेरित करता है। रतन कहती हैं कि वो इस गांव से और वक्त से बहुत कुछ सीखकर जा रही हैं। जो कि आगे उनके लिए बहुत काम आने वाला है।
1010
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।