क्या मां बनने वाली हैं टीवी की ये 'छोटी बहू', खुद बताया सच
मुंबई. 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' और 'छोटी बहू' जैसे सीरीयल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों लॉकडाउन में अपने घर पर पति के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस लॉकडाउन में उन्होंने फैसला किया था कि वो इस बीच ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताएंगी। इसलिए एक्ट्रेस अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई से गांव चोपाल चली गईं, जो कि हिमाचल प्रदेश में है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की।

इंटरव्यू में रुबीना ने मुंबई से हिमाचल प्रदेश के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि जबसे ये लॉकडाउन शुरू हुआ था तब से वो चाह रही थीं कि ये जो वक्त है वो अपनों के साथ बीते, अपनों के पास बीते और खुले आसमान के नीचे बीते तो शायद इस वक्त को काटना आसान हो जाएगा। पिछले ढाई-तीन महीने से एक्ट्रेस और अभिनव सोच रहे थे कैसे वो अपने घर हिमाचल पहुंच सकें।
वो दोनों काफी समय से कोशिश कर रहे थे। फाइनली ढाई महीने बाद अब वो पति के साथ घर पहुंच चुकी हैं। वो दोनों फ्लाइट से मुंबई से लुधियाना पहुंचे। इसके बाद लुधियाना से हिमाचल तक उन्होंने रोड जर्नी की और फाइनली अपने घर पहुंच गए। एक्ट्रेस कहती हैं कि हिमाचल उनका गांव है और वो ग्रीन जोन है और फ्रूट सीजन है। उनके पास फार्म्स हैं तो वो खुले आसमान के नीचे अपना वक्त बीता रही हैं।
रुबीना को लेकर बीच में खबरें आ रही थी कि उन्होंने सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में काम करने से इनकार कर दिया। क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं। इस खबर एक्ट्रेस ने अफवाह बताते हुए कहा कि वो प्रेग्नेंट हैं और वो मां बनने वाली हैं ये बस अफवाहें हैं।
अभी फिलहाल वो इस बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं। लेकिन, भविष्य में वो जरूर फैमिली प्लानिंग करेंगी। इसके साथ ही जिन लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि जब कभी भी ये गुडन्यूज उनकी लाइफ में आएगी तो वो हर सुख-दुख अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे।
साथ ही रुबीना ने ये भी कहा कि छोटे परदे पर या किसी भी माध्यम पर शायद इस साल वो ना दिखें, पर अगर कोई अच्छा अवसर मिला तो जरूर उसे कंसीडर करेंगी। फिलहाल के लिए वो अपने फैंस, शुभचिंतक और फॉलोवर्स से सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर कनेक्टेड रहेंगी।
ये साल उन्होंने अपने परिवार, अपने रिलेशनशिप के लिए डेडिकेट किया है। वो बेसिक लाइफ जीना चाहती हैं। ताकि वो अपनी जड़ों से जुड़ी रहें। ये साल उन्होंने सिर्फ परिवार, मेन्टल हेल्थ, वेल बीइंग के लिए डेडिकेटेड किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।