- Home
- Entertainment
- TV
- श्वेता तिवारी ने बयां किया दो शादियों का दर्द- बेटी पलक करेगी पांच शादियां कहकर लोग मारते हैं ताना
श्वेता तिवारी ने बयां किया दो शादियों का दर्द- बेटी पलक करेगी पांच शादियां कहकर लोग मारते हैं ताना
मुंबई. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रसेस में से एक हैं। सीरियल्स में उन्हें सच्चा प्यार तो मिला लेकिन, रीयल लाइफ में उन्होंने इस मामले में धोखा ही खाया है। एक्ट्रेस कई बार ये बताया है कि राजा चौधरी के साथ शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था। राजा उन्हें कई बार मारते-पीटते थे और बेटी पलक तिवारी भी कई बार ये देख चुकी थी।

वहीं अब श्वेता ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है, जिससे कई बार उन्हें और उनकी बेटी पलक को गजरना पड़ता है। एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि कई लोग उन्हें अब तीसरी शादी ना करने की सलाह देते हैं, और उनकी बेटी पलक को कहा जाता है कि, मां ने दो शादियां की तो बेटी तो कम से कम पांच बार शादी करेगी।
श्वेता ने आगे कहा कि कई लोग सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं फिर अचानक एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। लेकिन, फिर भी उनपर कोई सवाल नहीं उठाता। श्वेता ने आगे कहा कि उन्होंने अगर गलत शादी से बाहर निकलने का फैसला किया तो सवालों की झड़ी लगा दी।
इतना ही नहीं कई लोग तो ऐसे हैं, जो उन्हें आकर ये बताते हैं कि तीसरी बार शादी मत करना। उन्होंने उन लोगों से सवाल किया, क्या उन्होंने उनसे पूछा? वो हैं कौन जो उन्हें ये बताएंगे? ये उनकी जिंदगी है और इसका फैसला लेना का हक भी सिर्फ उनको ही है।
वहीं, श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों के बारे में बात करते हुए कहा कि इंस्टाग्राम पर कई लोग उन्हें कहते हैं कि जब उन्होंने दो शादी की तो उनकी बेटी पलक तो कम से कम पांच शादियां करेंगी ही।
श्वेता तिवारी ने कहा कि सच कहें तो उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उनकी बेटी शादी करेगी। क्योंकि उसने छोटी सी उम्र में अपनी मां को मार खाते हुए देखा है और ये सब देखकर तो वो शादी का फैसला बहुत सोच समझकर लेने वाली है।
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने पहले राजा चौधरी से शादी की थी और घरेलू हिंसा का शिकार होने पर उन्होंने 2007 में राजा से तलाक ले लिया था।
इसके बाद साल 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत खराब रही। दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया और वो भी अलग हो गए। एक्ट्रेस को इस शादी से एक बेटा रेयांश कोहली है, जो कि श्वेता के पास ही रहता है।