- Home
- Entertainment
- TV
- गोविंदा की भांजी भी करना चाहती थी सुशांत सिंह की तरह आत्महत्या लेकिन इस बड़ी वजह से बच गई जान
गोविंदा की भांजी भी करना चाहती थी सुशांत सिंह की तरह आत्महत्या लेकिन इस बड़ी वजह से बच गई जान
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने पूरे टीवी जगत को भी हिलाकर रख दिया है। कोई नहीं समझ पा रहा है कि आखिर उन्होंने मौत को गले क्यों लगा लिया। वहीं, सोशल मीडिया पर अब लोग मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात कर रहे हैं। इसी बीच टीवी शो 'नव्या' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने अपनी एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि कुछ साल पहले वह भी अपनी जान देने जा रही थीं। रोजाना उनके दिल में आत्महत्या करने का ख्याल आता था लेकिन एक वजह के कारण उन्होंने अपने इस फैसले को बदल दिया था। बता दें कि सौम्या रिश्ते में गोविंदा की भांजी लगती हैं।

सौम्या सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- 'मैंने भी बहुत दर्द सहन किया है। मैं अंदर ही अंदर रोजाना मर रही थी। मुझे लगने लगा था कि मेरा दुनिया में कोई भी अपना नहीं है। मैं जीना नहीं चाहती थी। जिसके बाद मैं आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी। मुझे गुस्सा आता था। अचानक मुझे पता चला कि मैं मां बनने वाली हूं।'
उन्होंने आगे लिखा- 'प्रेग्नेंसी की खबर ने मुझे जीने के लिए ताकत दी। सुशांत सिंह के आत्महत्या की खबर ने मुझे फिर से हिलाकर रख दिया। प्रत्युषा बनर्जी ने भी कुछ ऐसा ही कदम उठा लिया था। लोग ये नहीं समझ पाते कि अच्छे करियर, लुक्स और परिवार ही सब कुछ नहीं है। सबकी जिंदगी में एक ऐसा समय आता है जब अकेलापन महसूस होने लगता है लेकिन किसी को भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। यही जिंदगी है।'
सौम्या ने आगे लिखा- 'आत्महत्या बहुत पेचीदा शब्द है। जब आप तनाव में होते हैं तो आप किसी ऐसे इंसान की तलाश करते हैं जो आपके गम को बांट सके लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं होता। वो लोग अपने दिल की बात किसी से नहीं कह पाते हैं। ऐसे में आपको शीशे के आगे खड़े होकर खुद से बात करनी चाहिए कि तुम कभी हार नहीं मान सकते। धीरे-धीरे जिंदगी में बदलाव आने लगेंगे। बुरे समय के बाद अच्छा समय सबका आता है।'
सौम्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म ओम शांति ओम में एक छोटे से रोल के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी शो नव्या में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद उन्होंने दिल की नजर से खूबसूरत, ये है आशिकी, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शोज में भी काम किया।
सौम्या जनवरी 2017 में ब्वॉयफ्रेंड अरुण कपूर के साथ शादी की थी। उसी साल अगस्त 2017 में सौम्या ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि, जून 2018 में सौम्या पति अरुण से अलग हो गई। वो बेटे के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।
सौम्या ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पति से अलगाव और घरेलू हिंसा के संकेत दिए थे। अपनी पोस्ट में लिखा था, '8 साल पहले जब मैंने नव्या का रोल प्ले किया था तब सिर्फ 21 साल की थी। चाहती थी लोग प्यार में विश्वास करें। पूरी दुनिया को सिर्फ प्यार से भर देना चाहती थी। सोचती थी हर किसी को प्यार मिलना चाहिए।'
उन्होंने लिखा था- 'तब मैं अपने देश में थी। पेरेंट्स के साथ रहती थी और वो मुझे हर बुरी चीजों से बचाए हुए थे। फिर मैं बड़ी हुई, मैंने हिंसा देखी। ड्रग्स की बिक्री देखी, नफरत, घृणा, अन्याय, भावनाओं में मोलभाव और फिजिकल वायलेंस तक देखा। गंदे दिलवाले सुंदर चेहरों भी देखे। लोग बाहर से अच्छे दिखते हैं लेकिन दिल और दिमाग से बीमार हैं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।