पूल साइड कुछ इस अंदाज में नजर आए टीवी के राम सीता, ऐसे किया गुजरते साल को अलविदा
| Published : Dec 24 2019, 03:41 PM IST
पूल साइड कुछ इस अंदाज में नजर आए टीवी के राम सीता, ऐसे किया गुजरते साल को अलविदा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के फ्रेंड थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे।
25
देबिना और गुरमीत 2008 में टेलीविजन सीरीज 'रामायण' में साथ काम किया था। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया।
35
टीवी शो 'पति-पत्नी और वो' के सेट पर गुरमीत ने देबिना को शादी के लिए प्रपोज किया था। देबिना की हां के बाद गुरमीत ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई थी।
45
2011 में जोड़ी ने अपने घर पर रजिस्टर्ड मैरिज की थी। बाद में दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन दिया गया।
55
शादी के 6 साल बाद गुरमीत ने उनके होमटाउन बिहार के जयरामपुर गांव में रहने वाली दो लड़कियों को गोद लिया था। इन बच्चियों का नाम पूजा (9) और लता (11) है।