- Home
- Entertianment
- TV
- शादी के 6 महीने बाद ही मां बन गई थी TV की पार्वती, अब जाकर दिखाया अपने बेटे का चेहरा, Photos
शादी के 6 महीने बाद ही मां बन गई थी TV की पार्वती, अब जाकर दिखाया अपने बेटे का चेहरा, Photos
मुंबई. टीवी शो देवों के देव महादेव (devon ke dev mahadev ) में पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी (puja banerjee) और एक्टर कुणाल वर्मा (kunal verma) के घर अक्टूबर 2020 में बेटे कृशिव का जन्म हुआ था। जन्म के बाद से कपल ने बेटे के चेहरा छुपाकर रखा था। दोनों ने बेटे की फोटोज तो अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की पर कभी चेहरा नहीं दिखाया। लेकिन अब फैन्स की रिक्वेस्ट मानते हुए पूजा ने अपने बेटे का चेहरा दिखाया है। उन्होंने बेटे की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। कृशिव बेहद क्यूट है और फैन्स कमेंट कर कह रहे है कि कृशिव हूबहू अपने पापा कुणाल की तरह ही दिखता है। आपको बता दें कि पूजा और कुणाल ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मई में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के 6 महीने बाद पूजा ने बेटे को जन्म दिया था। यह कह सकते हैं कि पूजा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
पूजा द्वारा शेयर बेटे की पहली फोटो में कृशिव अपनी मां की गोद में नजर आ रहा है जबकि दूसरी फोटो वह बेड पर लेटे हुए मुस्कुरा रहा है। पूजा ने इन दो फोटो को शेयर करते हुए प्यारा से कैप्शन दिया। उन्होंने पहली फोटो पर लिखा- मिलिए मेरे कृशिव से। वहीं, दूसरी फोटो पर लिखा- कृशिव की तरफ से सभी को हैलो।
पूजा और कुणाल एक दशक तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल लॉडकाउन में शादी की थी। दोनों ने 2017 में सगाई की थी और फिर तीन साल बाद शादी की। पूजा और कुणाल 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी की सारी रस्में निभाने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते इस कपल ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। 15 अप्रैल को ही पूजा ने इंस्टाग्राम पर खुलासा कर दिया है कि वो कुणाल के साथ एक महीने पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं।
पूजा और कुणाल पहली बार टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर मिले थे। पूजा और कुणाल ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया और बीच में दोनों अलग भी हो गए थे। पूजा और कुणाल को जल्द ही इस बात का अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे और इस वजह के चलते जल्द ही दोनों ने पैचअप भी कर लिया।
पूजा ने 9 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है। मां बनने के बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ इस अनोखे सफर का अनुभव शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि बेटे की डिलीवरी होने के कुछ दिनों तक वो उसे मिल भी नहीं पाई थीं।
पूजा ने इस बारे में बात करते हुए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी कहानी के बारे में बताया था। साथ ही अपने बेटे की पहली झलक भी फैंस को दिखाई थी। बेटे की पहली फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा था- मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे और परिवार के लिए इतनी दुआएं मांगी हैं।
पूजा ने लिखा था- 9 अक्टूबर को हम हॉस्पिटल पहुंचे थे। हॉस्पिटल जाने से पहले मैं और कुणाल दोनों को ही पूरी रात नींद नहीं आई। हम दोनों अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। उस समय हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था। मैंने डॉक्टर से ऑपरेशन थिएटर में मेरे पति को ले जाने की इजाजत मांगी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा न हो सका।
पूजा ने खुलासा किया था कि कैसे उनके बेटे को जन्म के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। उन्होंने बताया था- पहली बार मैं खुद को इतना अकेला महसूस कर रही थी। समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब क्या करूं। मेरी सर्जरी हुई और कुछ देर बाद मैंने अपने बच्चे की आवाज तो सुनी लेकिन मैं उसका चेहरा नहीं देख सकी।
पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।