- Home
- Entertainment
- TV
- 'देवों के देव..' की पार्वती ने लाल टॉप के साथ पहनी जीन्स पर कर बैठी एक बड़ी भूल और आ गई ट्रोल्स के निशाने पर
'देवों के देव..' की पार्वती ने लाल टॉप के साथ पहनी जीन्स पर कर बैठी एक बड़ी भूल और आ गई ट्रोल्स के निशाने पर
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से हर जगह दहशत फैली हुई है। रोज हजारों लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, भारत में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी धीरे-धीरे अपने काम पर लौट रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। ऐसे में टीवी के पॉपुलर शो देवों के देव महादेव (devon ke dev mahadev) में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदोरिया (sonarika bhadoria) ने अपनी कुछ हॉट और ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हालांकि, इन फोटोज में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है पर एक गलती की वजह से वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। यूजर्स उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

सोनारिका ने जो फोटोज शेयर की है उसमें उन्होंने लाल रंग का क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम पहनी हुई है। सोनारिका इन्हीं फोटोज की वजह से ट्रोल हो रही है। उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
सोनारिका के ट्रोल होने की सबसे बड़ी वजह उनकी ढीली जीन्स है। जो जींस उन्होंने पहनी है वो उनकी कमर में लूज दिख रही है।
सोनारिका को देख एक ने कमेंट किया- तुम सूख के मर जाओ। इस कमेंट पर एक्ट्रेस को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- तुम तो इतने फूले हुए हो फट कर ना मारे अब तक?
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये 28 की कमर है तो 34 साइज क्यों ली आपने। इस पर सोनारिका ने जवाब दिया- आपके पापा ने पैसे दिए हैं जीन्स के? नहीं ना... तो चुप रहें।
एक यूजर ने लिखा- दीदी पैंट बहुत ढीली है तो एक्ट्रेस ने जवबा देते हुए लिखा- बिल्कुल आपके दिमाग के पेन्चों की तरह। एक अन्य ने सलाह देते हुए लिखा- बेल्ट पहन ले सोना।
27 साल की सोनारिका ने 2011 में तुम देना साथ मेरा टीवी शो से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाकर मिली थी। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है।
सोनारिका का बैकग्राउंड फिल्मों से जुड़ा नहीं रहा है। उनके पिता कंस्ट्रक्शन बिजनेस करते हैं, जबकी मां हाउस वाइफ हैं। 2 दिसंबर 1992 में मुंबई जन्मी और पली बढ़ी सोनारिका ने यही के यशोधाम हाईस्कूल एंड सीनियर कॉलेज से पढ़ाई की।
एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के लिए भी जाना जाता है। फिलहाल वे घर पर टाइम पास कर रही है।