- Home
- Entertainment
- TV
- हाथ में बियर की बोतल और जंगल में पानी के अंदर यूं मस्ती करते नजर आए 'कुमकुम भाग्य' के सेलेब्स, PHOTOS
हाथ में बियर की बोतल और जंगल में पानी के अंदर यूं मस्ती करते नजर आए 'कुमकुम भाग्य' के सेलेब्स, PHOTOS
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी कम नहीं हुई है। वायरस अभी भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ताकि लोगों को राहत मिल सके। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने भी अपना-अपना काम शुरू कर दिया है। कुछ टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य की टीम इन समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसकी वजह है शो के सेलेब्स की वेकेशन फोटोज, जिनमें ये लोग जंगल में मजा करते नजर आ रहे हैं। सेलेब्स ने अपने वेकेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
17

सामने आई फोटोज में शो की लीड स्टार कास्ट शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा वेकेशन का खूब मजा लेते दिख रहे हैं।
27
हाथ में बियर की बोतल और झरने में मस्ती करते दिखे सभी।
37
बता दें कि शूटिंग से ब्रेक लेकर शो की टीम वेकेशन मनाने पहुंची।
47
एकसाथ पोज देती शो की स्टारकास्ट।
57
शब्बीर आहलूवालिया वेकेशन पर अपनी वाइफ और दोनों बेटों को भी लेकर गए थे।
67
सभी ने मिलकर जंगल की सैर की और जमकर फोटोज क्लिक करवाए।
77
झरने के नीचे मजे करती सृति झा।
Latest Videos