- Home
- Entertainment
- TV
- कभी 'कृष्ण' बनकर घर-घर में फेमस हुआ था ये एक्टर, 20 साल से एक्टिंग से दूर अब कर रहा 1 नेक काम
कभी 'कृष्ण' बनकर घर-घर में फेमस हुआ था ये एक्टर, 20 साल से एक्टिंग से दूर अब कर रहा 1 नेक काम
मुंबई. टीवी के इतिहास में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने कृष्ण बनकर पर्दे पर इस रोल को जीवंत कर दिया। इन सीरियलों के जरिए दर्शकों से भी कृष्ण को खूब प्यार मिला। 90 के दशक में रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल 'श्री कृष्णा' (Shri Krishna) में भगवान कृष्ण का रोल करने वाले एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman Banerjee) को भला कौन भूल सकता है। हालांकि, वो लंबे समय से किसी टीवी शो में नजर नहीं आए हैं। दरअसल, गुमनाम जिंदगी जी रहे सर्वदमन फिलहाल ऋषिकेश, उत्तराखंड में बच्चों को मेडिटेशन सिखाने का काम कर रहे हैं। 1965 को यूपी के उन्नाव में जन्मे सर्वदमन अब टीवी की दुनिया से बिल्कुल दूर हो चुके हैं और उन्होंने एक्टिंग भी छोड़ दी है।

सर्वदमन इन दिनों नदियों-पहाड़ों के बीच ऋषिकेश में रहते हैं। यहां वे मेडिटेशन सेंटर के साथ ही एक एनजीओ भी चलाते हैं। सर्वदमन के एनजीओ का नाम पंख है। इसके जरिए वे 500 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं।
इसके साथ ही सर्वदमन ग्रामीण एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली 250 महिलाओं को जीवन-यापन की ट्रेनिंग भी देते हैं। इतना ही नहीं, उनके एजीओ के रूरल एंड स्लम हेल्थ प्रोग्राम द्वारा 1200 मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। पिछले पांच सालों में उनकी संस्था ने 1000 से ज्यादा परिवारों को मुफ्त में कपड़े भी बांटे हैं।
वैसे तो कई एक्टर्स ने कई टीवी शो में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई है लेकिन सर्वदमन जैसी पॉपुलैरिटी किसी को नहीं मिली। सर्वदमन ने 1983 में आई फिल्म 'आदि शंकराचार्य' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल किया था।
एक इंटरव्यू में सर्वदमन ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। सर्वदमन ने कहा था- मैंने 'श्री कृष्णा' करते वक्त ही फैसला कर लिया था कि मैं 45-47 साल की उम्र तक ही काम करूंगा। बस फिर मुझे मेडिटेशन मिल गया और अब मैं पिछले 20 साल से वही कर रहा हूं।
उत्तर प्रदेश में जन्मे सर्वदमन ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से ग्रैजुएशन किया है। उन्होंने हिंदी, संस्कृत और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आने के बाद लोग उन्हें वास्तविक जीवन में भी पूजने लगे थे। कई बार तो सर्वदमन को अपने फैन्स या यूं कहें कि भक्तों से बचकर निकलना पड़ता था।
सर्वदमन का बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' वाले श्रीकृष्ण यानी नितीश भारद्वाज से 36 का आंकड़ा रहा है। एक इवेंट में जब सर्वदमन को सम्मान देने के लिए बुलाया गया था तब उनके कोल्ड वॉर की झलक देखने को मिली थी। इवेंट में एक फैन ने उनसे बीआर चोपड़ा वाले श्रीकृष्ण यानी नीतीश भारद्वाज के बारे में पूछा। तब सर्वदमन ने कहा था- कौन से कृष्ण? वही जिसे दुनिया भर में फैले कृष्ण भक्तों में से किसी ने नहीं पूछा?'
जब ये बात नीतीश भारद्वाज को पता चली तो उन्होंने कहा था- जिनसे घर में दिया नहीं जला, वे मस्जिद उजागर करने के दावे कर रहे हैं। किसी हिंदुस्तानी से पूछते, कोई पहचानता है इन्हें?
सर्वदमन ने श्रीकृष्णा के अलावा जय गंगा मैया और ओम नम: शिवाय जैसे सीरियल्स में भी काम किया। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने स्वामी विवेकानंद, स्वयं कृषि, सिरिवेन्नेला, श्री दत्त दर्शनम में काम किया है।