- Home
- Entertianment
- TV
- TV की कोमोलिका ने फैमिली संग मनाया बर्थडे, बिना मेकअप पार्टी में पहुंची कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ
TV की कोमोलिका ने फैमिली संग मनाया बर्थडे, बिना मेकअप पार्टी में पहुंची कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
बर्थडे सेलिब्रेशन में उर्वशी ढोलकिया ने ऑरंज कलर की गाउन कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और न्यूड मेकअप कर रखा था। सेलिब्रेशन में वे बेहद खुश नजर आ रही थी।
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में उर्वशी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने पार्टी में दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की।
बता दें कि उर्वशी ने करियर की शुरुआत टीवी शो श्रीकांत से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2001 में शुरू हुए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मिली।
वैसे, उर्वशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। उर्वशी महज 16 साल की उम्र में जुडवां बच्चों की मां बन गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 15 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी और 16 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं। कहा जाता है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद सिंगल मदर बनकर उन्होंने बच्चों की परवरिश की।
उर्वशी के मुताबिक, मेरे दोनों बेटे भी एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। मेरी उन्हें एक ही सलाह है कि अगर वो एक्टर बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहें। सच्चाई तो ये है कि अब ये इंडस्ट्री वैसी नहीं रही जैसी कुछ सालों पहले हुआ करती थी।
उर्वशी ने 6 साल की उम्र में एक विज्ञापन में काम किया था। इसके बाद वो टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में नजर आईं थी। उर्वशी ने 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'घर एक मंदिर', 'कहानी तेरी मेरी', 'बेताब दिल की तमन्ना है', 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे टीवी शोज में काम किया है।