- Home
- Entertainment
- TV
- उतरन की एक्ट्रेस ने BF संग की सगाई, फिल्म नहीं बल्कि इस पेशे से ताल्लुक रखता है एक्ट्रेस का होनेवाला पति
उतरन की एक्ट्रेस ने BF संग की सगाई, फिल्म नहीं बल्कि इस पेशे से ताल्लुक रखता है एक्ट्रेस का होनेवाला पति
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'उतरन' (Uttaran) में काम कर चुकी एक्ट्रेस आस्था चौधरी (Aastha Chaudhary) ने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य बनर्जी के साथ इंगेजमेंट कर ली है। अपनी सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए आस्था ने लिखा- हमेशा साथ रहने के लिए हमारा पहला कदम। बता दें कि आस्था की इस पोस्ट पर उनके फैन और चाहने वाले बधाइयां दे रहे हैं। आस्था के मंगेतर आदित्य बनर्जी पेशे से डॉक्टर हैं।

आस्था चौधरी की आदित्य बनर्जी से पहली मुलाकात, इसी साल यानी जनवरी, 2021 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। तभी से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद आस्था चौधरी ने 10 सितंबर 2021 को ‘गणेश चतुर्थी’ के मौके पर सगाई कर ली, जिसकी खबर उन्होंने अब शेयर की है।
आस्था ने 19 सितंबर 2021 को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आस्था ने अपनी सगाई में पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने क्रीम कलर के दुपट्टे के साथ मैच किया था।
आस्था चौधरी ने लाइट ज्वैलरी के साथ ही बालों को खुला रखा था, जिसमें वो बेहद सिंपल और सुंदर लग रही थीं। वहीं, उनके मंगेतर आदित्य बनर्जी सफेद कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए।
अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर आस्था चौधरी ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वो 2022 में शादी करेंगी। आस्था के मुताबिक, हमने अपनी फर्स्ट मीटिंग के बाद से ही बात करना शुरू कर दिया था। आदित्य बेहद दयालु और केयरिंग नेचर के हैं और उनकी इसी क्वालिटी ने मुझे अट्रैक्ट किया।
आदित्य मुझे और मेरी सोच को तवज्जो देते हैं। वो अपनी लाइफ के साथ ही प्रियारिटीज को लेकर भी बिल्कुल क्लियर हैं। आस्था के मुताबिक, आदित्य और मेरी फैमिली के मिलने के बाद हमने अगस्त में ही अपनी सगाई के लिए 'गणेश चतुर्थी' का दिन चुन लिया था।
आस्था चौधरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल सात फेरे: सलोनी का सफर से की थी। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी सीरियल बाबुल का आंगन छूटे ना से मिली थी। इसके अलावा वो उतरन, ऐसे करो ना विदा, एक वीर की अरदास वीरा और केसरी नंदन जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
आस्था चौधरी टीवी सीरियल्स के अलावा वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने उल्लू की वेब सीरिज 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' में रुखसाना का रोल निभाया था। आस्था आखिरी बार 2019 में टीवी सीरियल 'केसरी नंदन' में नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।