- Home
- Entertianment
- TV
- year ender 2020: TV एक्ट्रेस पूजा गौर का हुआ ब्रेकअप, ब्वॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से बिगड़े रिश्ते
year ender 2020: TV एक्ट्रेस पूजा गौर का हुआ ब्रेकअप, ब्वॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से बिगड़े रिश्ते
- FB
- TW
- Linkdin
पूजा गौर-राज सिंह अरोड़ा
10 साल से रिलेशनशिप में रहे राज सिंह अरोड़ा और एक्ट्रेस पूजा गौर ने ब्रेकअप कर लिया है। राज से ब्रेकअप के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, '2020 में काफी बदलाव देखने को मिले। कुछ अच्छे तो कुछ बुरे। पिछले कुछ महीनों से मेरे और राज के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं। मुश्किल फैसले लेने में वक्त लगता है और इसलिए मैं इसके बारे में बात करने से पहले वक्त लेना चाहती थी। राज और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है। भले ही जिंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाए, लेकिन एक-दूसरे के प्रति हमारा जो प्यार और इज्जत है, वह ताउम्र रहेगी।'
करन कुंद्रा-अनुषा दांडेकर
काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ लिव-इन में रह रहे करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर का भी साल 2020 में ब्रेकअप हो गया। दोनों 6 साल से भी ज्यादा वक्त से रिलेशन में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिव-इन में रहने के दौरान करन और अनुषा के बीच खटपट इतनी बढ़ गई थी कि आखिरकार उन्होंने एक-दूसरे को ब्रेक देने का फैसला कर लिया।
रित्विक धनजानी-आशा नेगी
वहीं, इसी साल ब्रेकअप करने की फेहरिश्त में रित्विक धनजानी और आशा नेगी भी शामिल है। दोनों 'पवित्र रिश्ता' के वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर साफ-साफ तो कुछ नहीं कहा था पर ऐसे पोस्ट जरूर किए, जिनसे ये इशारा मिला कि अब वो साथ में नहीं हैं। आशा और रित्विक के कॉमन फ्रेंड्स ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि दोनों का एक-दूसरे से ब्रेकअप हो चुका है और ये बात सिर्फ करीबी दोस्तों को ही पता है।
करण टैकर-क्रिस्टल डिसूजा
टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में साथ काम करने के दौरान करीब आए करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा के ब्रेकअप ने भी करारा झटका दिया। दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली जाहिर नहीं किया था, पर जब दोनों अचानक ही अलग हो गए और एक-दूसरे से पूरी तरह बात बंद कर दी, तब मामला सामने आया। एक इंटरव्यू में करण ने क्रिस्टल से अलग होने की बात कबूली थी मगर इसकी वजह बताने से इनकार कर दिया था।
संजीदा शेख-आमिर अली
साल 2020 में जिस टीवी कपल के रिश्ते टूटने की खबर से बड़ा धक्का लगा, वह हैं संजीदा शेख और आमिर अली। टीवी की सबसे हिट और पॉपुलर जोड़ी संजीदा और आमिर की 2020 में शादी टूट गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच खटास इतनी बढ़ गई थी कि संजीदा घर छोड़कर अपनी मां के यहां चली गईं और फिर वापस ही नहीं लौटीं।