- Home
- Entertianment
- TV
- 12 साल में इतनी बदल गई TV की अक्षरा, अब दिखती है बेहद ग्लैमरस, कभी रंग को लेकर उड़ा था मजाक
12 साल में इतनी बदल गई TV की अक्षरा, अब दिखती है बेहद ग्लैमरस, कभी रंग को लेकर उड़ा था मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि शो को छोड़ चुकी हिना आज भी इसकी यादों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं। 12 साल पूरे होने पर हिना ने शो के बारे में बातें की और इस शो का शुक्रिया अदा किया है, जिसने उन्हें इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद की।
हिना ने शो और शो में प्ले किए गए अपने किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में कहा- लोगों ने मुझे इस शो के साथ कुछ ऐसे जोड़ा कि मैं हर घर में पॉपुलर हो गई। लोगों का जो प्यार और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मुझे मिला, उसे सोच कर आज भी मैं काफी खुश हो जाती हूं। ज्वाइंट फैमिली का कॉन्सेप्ट, हमारी सभ्यता-संस्कृति और अच्छे या बुरे वक्त में परिवार के साथ रहने की प्रवृति, ये सबकुछ इस शो में काम कर गया और लोग इस शो से जुड़ गए।
अपने रोल अक्षरा के बारे में बात करते हुए हिना ने कहा- अक्षरा आत्मीयता से भरी हुई शख्सियत थी, जिसके अंदर प्यार और सकारात्मकता दोनों कूट-कूट कर भरी है। ये उसके किरदार का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। मुझे ये 8 साल अक्षरा का रोल प्ले कर के बहुत खुशी महसूस हुई।
शो छोड़ने के बाद के करियर पर बात करते हुए हिना ने कहा- ये रिश्ता के साथ मेरी जर्नी सरप्राइज और खूबसूरत अवसरों से भरी हुई रही। मैं जिस तरह के किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी मुझे उसका मौका भी मिला। एक एक्टर के तौर पर मुझे खुद को एक्सप्लोर करने को मिला। कई माइनों में प्रोफेशनल फ्रंट पर मेरी ग्रोथ हुई। पिछले कुछ सालों से मैं अपने करियर ग्राफ को लेकर खुश हूं।
हिना ने बताया- एक बार उनके दोस्त ने एक सीरियल के लिए ऑडिशन देने की बात कही। पहले तो सुनते हैं उन्होंने मना कर दिया, लेकिन बाद में ऑडिशन दिया और कास्टिंग डायरेक्टर को वो बेहद पसंद आईं। इसके बाद कॉल आया कि उन्हें लीड रोल के लिए चुन लिया गया है और इसके बाद वो अपने माता-पिता को बिना बताए ही मुंबई चली गईं। तब वो महज 20 साल की थीं।
हिना ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में 12 साल पूरे हो चुके हैं। उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि श्रीनगर में पढ़ने वाली छोटी सी लड़की कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेगी। उन्हें खुद पर गर्व है, उनके पूरे परिवार में कोई एक्टर या एक्ट्रेस नहीं बना है और किसी ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति से प्यार और शादी नहीं की है। उन्हें अपने जीने के तरीके पर गर्व है।
बता दें कि हिना और रॉकी जायसवाल एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव हैं। दोनों की मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(2009) के सेट पर हुई थी। हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को बिग बॉस के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
हिना बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं। हिना कुछ दिनों पहले तक एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा रही थीं। हिना ने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथिया', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था। 2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।