- Home
- Entertainment
- TV
- ऑनस्क्रीन पत्नी को बाहों में लिए नजर आया कुमकुम भाग्य का एक्टर, घाघरा-चोली में दिखी बालिका वधू की एक्ट्रेस
ऑनस्क्रीन पत्नी को बाहों में लिए नजर आया कुमकुम भाग्य का एक्टर, घाघरा-चोली में दिखी बालिका वधू की एक्ट्रेस
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। कई लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार भी कई ठोस कदम उठा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। वहीं, महामारी के बीच अब इवेंट्स का आयोजन भी शुरू हो गया है। शनिवार को मुंबई की फिल्म सिटी में जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020 (zee rishtey awards 2020) का आयोजन किया गया। अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर टीवी सेलेब्स एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट्स में नजर आए। देर रात तक चले इस शो में कई टीवी शामिल हुए। कईयों ने अपनी परफॉर्मेंस से भी कूब सुर्खियां बंटोरी।

कुमकुम भाग्य के शब्बीर आहलुवालिया अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी जिसका रोल सृति झा निभा रही है, के साथ नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्श को रोमांटिक पोज भी दिए। इनके अलावा नेहा मर्दा, मुग्धा चापेकर, श्रद्धा आर्या, कनिका मान, रीम शेख, सेहबान अजीम सहित सेलेब्स रेड कारपेट पर दिखे।
टीवी शो कुमकुम भाग्य के स्टार शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा। दोनों मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए।
पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा ब्लैक ड्रेस में नजर आए।
पीले रंग की बोल्ड ड्रेस में नजर आई टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा।
कसौटी जिंदगी के में नजर आ चुकी पूजा बैनर्जी स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
टीवी की कुमकुम के नाम से फेसम जूही परमार और शक्ति मोहन। जूही ने इस मौके पर व्हाइट-सिल्वर गाउन कैरी कर रखी थी।
मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल ब्लू कलर की मैचिंग आउटफिट में स्पॉट हुए।
प्रतिभा रत्ना और राजीव सिंह।
व्हाइट और सिल्वर कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आई अंजुम फखरी।
रीम शेख और सेहबान अजीम ने भी फोटोग्राफर्श को मुस्कराते हुए पोज दिए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।