मूल्यवान धातु है चांदी, इससे जुड़े ये आसान उपाय दूर करते हैं आपकी परेशानियां
- FB
- TW
- Linkdin
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में चांदी का गिलास जरूर रखना चाहिए और इसी से पानी भी पीना चाहिए। चांदी के गिलास से पानी पीने से और इसे घर में रखने से राहु और केतु का प्रकोप कभी नहीं आता।
2. यदि परिवार में कोई सदस्य लगातार बीमार चल रहा हो तो तीन गोमती चक्र को चांदी के तार में पिरोकर रोगी के सिरहाने पलंग पर बांध दें। जल्द सेहत सुधरने लगेगी।
3. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी के हाथी रखने से व्यापार में काफी लाभ होता है और व्यापार कभी घाटे में नहीं जाता।
4. चांदी का आभूषण धारण करने से कुंडली में स्थित अशुभ चंद्रमा भी शुभ फल देने लगता है। चांदी धारण करने वाले लोगों का दिमाग शांत और एकाग्र रहता है।
5. यदि रोजमर्रा के जीवन में चांदी के बर्तनों का उपयोग नहीं कर पाएं तो कम से कम भगवान की पूजा में चांदी के दीपक, आचमनी, लोटा, घंटी होना ही चाहिए। इससे वैभवता, संपन्नता आती है।
6. चांदी की चेन या अंगूठी पहनने से विवाह में हो रहा विलंब दूर हो जाता है।
7. चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से नौकरी में आ रही समस्या हल हो जाती है और जल्द से जल्द नौकरी मिल जाती है।