ये 5 आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां और चमका सकते हैं किस्मत
| Published : Oct 13 2020, 10:46 AM IST
ये 5 आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां और चमका सकते हैं किस्मत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
1. कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तो रात को उसके तकिए के नीचे 1 सिक्का रखें। बाद में वह सिक्का श्मशान में फेंक दें।
25
2. आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें। इससे भी शनि दोष का प्रभाव कम होता है।
35
3. रोज एक गेंदे के फूल पर कुंकुम लगाकर तुलसी पर चढ़ाने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम हो सकता है।
45
4. धन लाभ चाहते हैं प्रत्येक शुक्रवार को मछलियों के लिए आटे की गोलियां बनाकर तालाब में डालना चाहिए।
55
5. घर में सुख-शांति व पैसों की कमी हो तो जिस बर्तन में घर के लोग पानी पीते हैं, उसमें से एक लोटा पानी लेकर घर के चारों कोनों में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 के बीच में करें।