- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चालक को आई नींद की झपकी, खड़ी ट्रक में जा घुसी बोलेरो,14 बारातियों की मौत, मरने वालों में 6 बच्चे
चालक को आई नींद की झपकी, खड़ी ट्रक में जा घुसी बोलेरो,14 बारातियों की मौत, मरने वालों में 6 बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
कुंडा के जिगरापुर चौसा के रहने वाले सुनील यादव की शादी नबाबगंज के शेखपुर गांव में थी। गांव के लोग उनके शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर के लिए रवाना हुए। लेकिन, कुछ किलोमीटर पहले ही एक बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। माना जडा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई।
बारात छोड़कर परिजन अस्पताल तरफ भागने लगे। शादी-समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं 12 मृतक जिगरापुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत 2 मृतक दूसरे गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगो के शव को बाहर निकाला। वहीं हादसा का पूरा रिस्क्यू करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया।
मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में बब्बू, दिनेश, पवन कुमार, दयाराम, अमन, रामसमुज, अंश, गौरव, नान भैया, सचिन, हिमांशु, मिथिलेश, अभिमन्यु, पारस नाथ यादव की भीषण सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।