- Home
- States
- Uttar Pradesh
- रियल लाइफ में मिर्जापुर की तस्वीर बदलने निकली ये एक्ट्रेस, फिल्म छोड़ पॉलिटिक्स में की एंट्री
रियल लाइफ में मिर्जापुर की तस्वीर बदलने निकली ये एक्ट्रेस, फिल्म छोड़ पॉलिटिक्स में की एंट्री
मिर्जापुर (Uttar Pradesh) । भोजपुरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पायस पंडित (Payas Pandit) अब सियासी सफर शुरू करने वाली है। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली, वहीं अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा होने लगी है कि वो मिर्जापुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में आज हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
पायस पंडित मीरजापुर की रहने वाली हैं। वो इस समय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
पायस पंडित न्यूज एंकर भी रह चुकी हैं। वो साल 2012 तक पत्रकारिता जगत से जुड़ी रही। इसके बाद अभिनय के क्षेत्र में अपना कदम रखा।
भोजपुरी, साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में अपने अभिनय की पायस पंडित ने छाप छोड़ी है। भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं और मेरे डैड की दुल्हन में भी काम कर चुकीं हैं।
माना जा रहा है कि वो आम आदमी पार्टी के बैनर तले मिर्जापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। वे कहती हैं टीवी और फिल्मी दुनिया में जो छवि मिर्जापुर की दिखाई जाती है, अब वह उसे बदलने की दिशा में काम करेंगी।
बताते चले कि आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ में उनको पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा था वो ऐसी पार्टी के साथ जुड़ना चाहती हैं, जो विकास करें। विकास का मतलब सिर्फ पुल बनाना नहीं होता, आम आदमी की जरूरत को पूरा करना भी है।
एक्ट्रेस पायस पंडित कह रही हैं कि कि आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर व देश के लिए और एजुकेशन चिकित्सा में काम करना चाहती हैं।
केजरीवाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर एक्ट्रेस पायस पंडित ने लखनऊ में पार्टी की सदस्यता ली है। उनका कहना है कि यूपी से लोग दिल्ली इलाज और पढ़ाई के लिए न जाएं, बल्कि दिल्ली से लोग यूपी आएं।