- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 2 फीट के इस शख्स को मिल गई 8 साल छोटी 3 फीट की दुल्हन, आप भी देख लीजिए उसकी हम सफर का चेहरा..
2 फीट के इस शख्स को मिल गई 8 साल छोटी 3 फीट की दुल्हन, आप भी देख लीजिए उसकी हम सफर का चेहरा..
शामली ( Uttar Pradesh)। सोशल मीडिया पर अपने कद के लिए छा जाने वाले दुल्हन के लिए परेशान 2 फीट और 3 इंच के अजीम मंसूरी को अपनी दुल्हनियां मिल गई। वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने 3 फीट की दुल्हन से शादी तय करा दी है। दोनों की इंगेजमेंट भी बीते दिनों करा दी गई है। जिसकी पहली तस्वीर भी अब वायरल हो रही है। बता दें कि कम हाइट की वजह से कैराना निवासी अजीम मंसूरी की शादी नहीं हो पा रही थी। घोड़ी चढ़ने का सपना देख रहे अजीम ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक से लेकर जिले के अफसरों से भी गुहार लगाई थी।

ऐसे तय हुई शादी
हापुड़ के मजीदपुरा से सभासद हाजी अय्यूब और अजीम के रिश्तेदार शहीद मंसूरी ने इस रिश्ते को तय करवाया है। हाजी अय्यूब बताते हैं कि अजीम मंसूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था, जिसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न उनके मोहल्ले की रहने वाली बुशरा से उनकी शादी तय करवा दी जाए। इसपर उन्होंने अपने प्रॉपर्टी बिजनेस के पार्टनर शहीद मंसूरी से संपर्क किया, इसके बाद दोनों परिवारों बातचीत हुई, फिर बुशरा के परिवार वाले कैराना पहुंचे और अजीम से बातचीत की। फोटो देखकर अजीम ने शादी के लिए हामी भर दी। उसके बाद अजीम सगुन लेकर हापुड़ पहुंचे और बुशरा से सगाई की।
बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा है बुशरा
हापुड़ की रहने वाली बुशरा की कद काठी भी अजीम जैसी ही है। लिहाजा दोनों परिवारों ने रिश्ते को मंजूर कर लिया। बुशरा इस समय बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा है और उनकी उम्र 20 साल है। बुशरा की हाइट 3 फीट है। पढ़ाई पूरी होते ही बुशरा और अजीम का निकाह हो जाएगा।
पांचवीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई
अजीम मंसूरी की उम्र 28 है और उनकी लंबाई मात्र दो फुट तीन इंच है। पांचवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। उनके पिता नसीम मंसूरी अपने बच्चे की शादी करवाने में असहाय नजर आते हैं।
..जब अखिलेश से कहा-डिंपल भाभी करा सकती हैं शादी
अजीम ने पिछले साल लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। योग्य पत्नी की तलाश में उनसे मदद मांगी थी। अजीम ने यह भी कहा था कि उसकी शादी डिंपल भाभी करा सकती हैं, लिहाजा उनका नंबर दे दें।
कोतवाली पुलिस ने दिया था आश्वासन
शामली में 2.03 फीट का युवक अजीम मंसूरी कोतवाली में अपनी शादी की गुहार लेकर पुहंचा था। इससे पहले यह युवक एसडीएम से लेकर सीएम तक से शादी कराने की गुहार लगा चुका था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने मदद करने का आश्वासन दिया था।
परिवार में है सबसे छोटा
अजीम का कद कम होने की वजह से इसकी शादी नहीं हो पा रही है। अजीम का कहना है कि कई बार रिश्ते भी आए, लेकिन हाइट कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है। अजीम मंसूरी अपने 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं।