- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में छेड़खानी और रेप करने वालों का लगेगा पोस्टर, सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों से होगी वसूली
यूपी में छेड़खानी और रेप करने वालों का लगेगा पोस्टर, सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों से होगी वसूली
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराओ। उन्होंने ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करने का आदेश दिया है।
सीएम ने कहा है कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।
बता दें कि ये काम उसी तर्ज पर किया जाएगा जैसे सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के पोस्टर शहरों के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए थे।
(फाइल फोटो)
सरकार का मकसद है कि दुराचियों के नाम व पहचान उजागर हो और लोग डरे। सरकार का दावा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वायड ने बेहतरीन काम किया है। स्क्वायड ने मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ दी है। इसी तर्ज पर हर जनपद की पुलिस को काम करने की जरूरत है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उससे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया भी वूसला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके अनुरूप जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।