ताज महल घूमने के दौरान डोनाल्ट ट्रंप को फॉलो करने होंगे ये 10 रूल्स
| Published : Feb 24 2020, 02:21 PM IST / Updated: Feb 24 2020, 02:44 PM IST
ताज महल घूमने के दौरान डोनाल्ट ट्रंप को फॉलो करने होंगे ये 10 रूल्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
ताज महल में सीआईएसएफ और ताज सुरक्षा चौकी इंचार्ज के अलावा कोई भी शख्स हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर सकता। फिर चाहे वो किसी भी सुरक्षा एजेंसी का ही क्यों न हो।
210
ताज में मैन गेट पर बैरिकैटिंग लगी रहती है। किसी भी देश के प्रधानमंत्री के आने पर ये हटाकर पूरा गेट खोला जाता है। अतिथि का प्रोटोकॉल मानते हुए कोई चेकिंग नहीं होती।
310
ताज महल में कोई भी वीआईपी या आम नागरिक और ताजमहल में काम करने वाला कोई भी शख्स बिना तलाशी के इंट्री नहीं कर सकता।
410
ताज के मुख्य गुंबद में कोई भी व्यक्ति जूते पहनकर नहीं जा सकता। इसके लिए उसे शू कवर मिलते हैं। ये सिर्फ विदेशी टिकट पर और वीआईपी गेस्ट को ही दिया जाता है।
510
ताज के 100 मीटर की दूरी पर लगे बैरियर के अंदर कोई भी पेट्रोल या डीजल गाड़ी इंट्री नहीं कर सकती।
610
बैरियर के बाद ताज तक पहुंचने के लिए बैट्री संचालित गोल्फ कार और वीआईपी बैट्री बस से ही पर्यटक ताज तक पहुंचते हैं। इसके अलावा पैदल भी ताज तक पहुंचा जा सकता है।
710
ताजमहल के किसी भी बैरियर पर पुलिसकर्मी शक होने पर तलाशी ले सकता है।
810
ताज के अंदर किसी न्यूज चैनल की आईडी और किसी भी तरह का माइक नहीं ले जाया जा सकता। परिसर में रॉयल गेट के रेड प्लेटफॉर्म तक ही वीडियोग्राफी की परमिशन होती है। इसके आगे के लिए पुरातत्व विभाग फीस लेता है। मुख्य गुंबद के अंदर फोटो अलाऊड नहीं है।
910
ताज परिसर में आप किसी भी तरह के खान-पान की सामग्री नहीं ले जा सकते। सिर्फ पानी की बोतल ही अंदर ले जाई जा सकती है।
1010
ताज के अंदर किसी भी देश का झंडा या कोई प्रचार की बात लिखे हुए कपड़े नहीं ले जा सकते। धार्मिक कोट्स वाले कपड़े अलाउड हैं।