- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मणियों से बने मणिपर्वत पर झूले 'युगल सरकार' और अयोध्या का प्रसिद्ध सावन मेला हुआ शुरू, जानिए इसका रहस्य
मणियों से बने मणिपर्वत पर झूले 'युगल सरकार' और अयोध्या का प्रसिद्ध सावन मेला हुआ शुरू, जानिए इसका रहस्य
- FB
- TW
- Linkdin
पखवारे भर होता है आयोजन मंदिरों में होती है सांस्कृतिक आयोजनों की धूम
लगभग पखवारे भर मंदिरों में झूलनोत्सव का आयोजन होता है । जिसमे सांस्कृतिक आयोजनों की धूम होती है मंदिरों में संत -महंत और श्रद्धालु भावविभोर हो नृत्य करते हैं। श्रावणी तीज पर्व के साथ आरंभ होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में धार्मिक परंपरा के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन होता है जो देर रात तक चलता है। प्रमुख मंदिर कनक भवन ,श्री राम वल्लभा कुंज अशर्फी भवन,राम कचहरी चारों धाम, बड़ास्थान, सियाराम किला, जानकी घाट बड़ा स्थान ,लव-कुश मंदिर आदि की पालकी यात्राएं मनमोहक होती है।
राजा जनक की मणियों से बना है मणि पर्वत
प्रसिद्ध कथा वाचक प्रभंजनानंद शरण बताते हैं ग्रंथों में वर्णित है कि सावन की अमावस्या को सायंकाल राजा दशरथ महल के ऊपर श्रावणी घटा का आनंद ले रहे थे। अचानक अलौकिक प्रकाश दिखा, तो उन्होंने सुमंत को बुलाकर कुलदेवता के स्वागत व पूजन की तैयारी करने को कहा। सुमंत ने कहा कि वह कुलदेवता नहीं विदेह राज जनक द्वारा भेजी गई असंख्य मणियों का प्रकाश है। श्रावण शुक्ल तृतीया को युवराज वीरध्वज ने प्रातः काल महल में उपस्थित होकर निवेदन किया कि पिताजी ने मणियां भेजी हैं।
दशरथ ने सुमंत को उन्हें अशोक वन में रखवाने को कहा दोपहर तक उन मणियों को एकत्र रखने पर बड़ा स्तूप तैयार हो गया। जिसे लोग मणि पर्वत कहने लगे। उसी दिन किशोरी जी (सीता) का हिंडोला (झूला) अशोक उपवन की लोमस वन वाटिका के एक पेड़ पर पड़ा। तभी से प्रतिवर्ष बरसात भर माता जानकी वहीं पर रहने लगी, जिसका स्मारक सीता कुंड और जानकी मंदिर है।
राजा जनक को मणियों के बदले में जो भूमि मिली उसका नाम आज भी जनकौरा (जनौरा) है। आज भी श्रावण शुक्ल तृतीया को राम नगरी के प्रायः सभी मंदिरों के सीताराम जी (विराजमान भगवान) मणि पर्वत पर झूला झूलने आते हैं। सावन झूला मेला इसी तिथि से शुरू होकर सावन पूर्णिमा तक लगता है।
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो