- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मुलायम सिंह यादव के लिए बेटे अखिलेश ने किया शांति हवन, शिवपाल यादव समेत पूरा परिवार हुआ शामिल, देखें फोटोज
मुलायम सिंह यादव के लिए बेटे अखिलेश ने किया शांति हवन, शिवपाल यादव समेत पूरा परिवार हुआ शामिल, देखें फोटोज
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए सैफई में शांति पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां अखिलेश यादव के साथ ही परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहें।
| Published : Oct 21 2022, 04:29 PM IST / Updated: Oct 21 2022, 04:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शांति पाठ और हवन के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा वहां आए हुए साधु-संत और ब्राह्मणों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शांति पाठ और हवन को लेकर पहले से ही काफी तैयारियां की गई थी। मुलायम सिंह यादव के काफी समर्थक वहां पर पहुंचे हुए थे। हवन और पूजन के बाद उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैफई की परंपरा के अनुसार ही कन्याओं को भोजन करवाकर उन्हें दक्षिणा दी गई। अखिलेश यादव ने खुद ही आई ही सभी कन्याओं को भोजन-प्रसाद के बाद दक्षिणा देकर विदा किया।
किसान नेता राकेश टिकैत भी इस दौरान सैफई पहुंचे। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रतीक यादव भी इस दौरान सैफई में आयोजित हो रहे शांति पाठ में शामिल हुए और उनके द्वारा भी पूजा की विधियों को पूरा किया गया। अखिलेश यादव के साथ ही उन्होंने भी हवन किया और पिता मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भले ही इस हवन में पूरा यादव परिवार शामिल था लेकिन जो अहम पूजन विधियां थी उन्हें अखिलेश यादव और डिंपल यादव के द्वारा ही निभाया गया।
अखिलेश यादव के साथ ही प्रो रामगोपाल यादव भी बैठे हुए थे। जबकि शिवपाल यादव और परिवार के अन्य सदस्य दूसरी पंक्ति में बैठे हुए नजर आए।
काशी विश्वनाथ धाम में 27 साल बाद दिवाली पर टूटेगी बड़ी परंपरा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह