- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बोलेरो से 14 लाशों को निकालने में लगे 2 घंटे,मरने वालों में 6 बच्चे और 4 सगे भाई,देखें 10 तस्वीरें
बोलेरो से 14 लाशों को निकालने में लगे 2 घंटे,मरने वालों में 6 बच्चे और 4 सगे भाई,देखें 10 तस्वीरें
प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh) । कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर में हर ओर चीख-पुकार मची है। एक साथ 14 लोंगों की सड़क हादसे में मौत के बाद यहां हर किसी की आंखों में आंसू हैं। सुबह से करुण क्रंदन ही सुनाई दे रहा है। लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि बीती देर रात बारातियों से भरी बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई थी। इस हादसे में बोलेरो सवार 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में मासूम बच्चे सहित 6 किशोर और चार सगे भाई भी शामिल हैं। वहीं, पुलिस को शव निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद 2 घंटे बाद किसी तरह सभी शवों को बाहर निकाला जा सका। दूसरी ओर मिनटों में शादी की खुशी मातम में बदल गई। यह हादसा मानिकपुर थाना के देशराज इनारा की है। जिसकी हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
कुंडा के जिगरापुर चौसा के रहने वाले सुनील यादव की शादी नबाबगंज के शेखपुर गांव में थी। जहां शादी में शामिल होने के बाद सभी लोग लौटे थे कि कुछ ही किलो मीटर दूर देशराज इनारा के पास यह हादसा हुआ।
बारात छोड़कर परिजन अस्पताल तरफ भागने लगे। शादी-समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं 12 मृतक जिगरापुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत 2 मृतक दूसरे गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
इस हादसे में पारसनाथ (ड्राइवर) (40), मिथिलेश कुमार (17), बबलू (22), अभिमन्यु (28), रामसमुझ (40), नान भैया (55), दयाराम (40), दिनेश (40), पवन (10), अमन (7), अंश (9), गौरव (10), सचिन (12) और हिमांशु (12) की मौत हुई है।
मरने वालों में जिगरापुर के श्रीनाथ के बेटे दिनेश और नान भइया भी शामिल हैं,लौटते समय दिनेश ने घरवालों को फोन करके आने की सूचना भी दी थी कि वह कुछ ही देर में घर पहुंच रहा है। कौन जानता था कि यह उसकी स्वजनों से आखिरी बातचीत है। ऐसा ही उसी गांव के दिनेश कुमार के बेटे पवन और अमन के साथ भी हुआ, दोनों इस दुर्घटना में मौत के गाल में समा गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगो के शव को बाहर निकाला। वहीं हादसा का पूरा रिस्क्यू करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है।
सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
इसी बोलेरो से हुआ था हादसा, जिसके करीब जाने से सुबह तक डर रहे थे लोग।
बाबागंज विधायक विनोद सरोज आज सुबह मृतकों के घर पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना जताते हुए गमगीन परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
पोस्टमार्टम हाउस में कोतवाल सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद है। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिवार के लोगों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
यही है वह बोलेरो, जिसमें सवार थे बाराती।