बाराबंकी में शर्मसार हुई इंसानियत, बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को पेड़ से बांधा; फिर काट दिया गला
First Published Nov 28, 2020, 2:23 PM IST
बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को पेड़ से बांध कर धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटा अपने पिता की जमीन और संपत्ति अपने नाम लिखने का दबाव बना रहा था और इसको लेकर पूर्व में झगड़ा हो चुका था।

बेटे की हैवानियत के इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। आरोपी बेटा अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बाराबंकी जनपद के फतहापुर गांव का है। यहां श्रीराम गौतम (55) की पेड़ से बांध कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। श्रीराम गौतम का बेटा अपने पिता की जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव काफी दिनों से बना रहा था, जिसमें वह सफल नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को एक बार फिर पिता और बेटे में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?