- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जेई रामभवन कोरोना पॉजिटिव, 50 बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेंचने का है आरोप
जेई रामभवन कोरोना पॉजिटिव, 50 बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेंचने का है आरोप
- FB
- TW
- Linkdin
आरोपी के घर से मिले उपकरणों को खंगाल रही सीबीआई
बताते चले कि सीबीआई आरोपी रामभवन के घर से मिले आठ मोबाइल फोन, पेन ड्राइव व अन्य इलेक्ट्रनिक उपकरणों को खंगालने में जुट गई है। उम्मीद है कि मोबाइल फोन से जूनियर इंजीनियर के कुकृत्यों की पूरी कहानी सामने आ सकती है। बता दें कि उसे आज सीबीआई पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए बांदा कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी भी की है।
देश और विदेशों में बेचा पोर्न वीडियो
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात था। बीते 10 साल में बांदा, चित्रकूट में 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया। उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और विदेशों तक में बेचा है। सीबीआई के मुताबिक रामभवन ये वीडियो देश और विदेशों में कई लोगों को बेचता था।
विभाग से हो चुका है निलंबित
मामला संज्ञान में आने के बाद रामभवन को सिंचाई विभाग के जेई पद से निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआइ ने करीब 10 पीड़ित बच्चों की पहचान कर ली है और अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीबीआइ पीड़ित बच्चों के परिवारीजन से भी संपर्क कर और जानकारियां जुटाने का प्रयास करेगी।
सीबीआई के हाथ लगे ये सुराग
सीबीआइ को अब तक की छानबीन में करीब 600 फोटो व छह से अधिक वीडियो मिले हैं। इनके जरिए भी छानबीन के कदम बढ़ाए जा रहे हैं। बताया गया कि अब तक जिन बच्चों की पहचान की गई है, वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के हैं।
टाफी-चॉकलेट के बहाने बच्चों को फंसाता था जेई
आशंका यही है कि आरोपी रामभवन ऐसे परिवारों के ही बच्चों को निशाना बनाता था और उन्हें टाफी, चॉकलेट व अन्य तोहफे देकर अपने चंगुल में फंसाता था। उम्र में थोड़ा बड़े बच्चों को वह मोबाइल देकर अपने जाल में फंसा लेता था।