- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 15 लाख दीयों से जगमग हो गए काशी के घाट, एक क्लिक में देखें भव्य देव दीपावली की 10 तस्वीरें
15 लाख दीयों से जगमग हो गए काशी के घाट, एक क्लिक में देखें भव्य देव दीपावली की 10 तस्वीरें
वाराणसी (, Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए हैं। बता दें कि पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में 12 किलोमीटर नौकायन किए। इतना ही नहीं अपने पौने सात घंटे के प्रवास के दौरान वह 66 किलोमीटर का सफर भी सड़क मार्ग से करेंगे। आइये देखते हैं किस तरह से बनाई जा रही काशी में देव दीपावली, देखिए एक क्लिक में शानदार तस्वीरें।
110

वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर जलाए गए दीये।
210
घाट के बहल रेत पर कुछ इस तरह जलाए गए दीये।
310
वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर जगमग हुए घाट।
410
घाट किनारे सीढ़ियों पर जलाए गए दीये।
510
काशी के देव दीपावली के अवसर पर कुछ इस तरह दिख रहा घाट किनारे नजारा।
610
देव दीपावली पर घाट किनारे सीढ़ियों पर जलाए गए दीये।
710
घाट के बगल सीढि़यों पर दीपक जलाते लोग।
810
देव दीपावली के मौैके पर राज घाट का नजारा।
910
पीएम नरेंद्र मोदी ने जलाया था ये दीपक
1010
घाट किनारे रेत पर कुछ इस तरह जलाए गए दीये।
Latest Videos