- Home
- States
- Uttar Pradesh
- लखीमपुर में नाबालिग से रेप मामले ने तूल पकड़ा, पुलिस ने यूं खारिज की जीभ काटने-आंख फोड़ने की थियरी
लखीमपुर में नाबालिग से रेप मामले ने तूल पकड़ा, पुलिस ने यूं खारिज की जीभ काटने-आंख फोड़ने की थियरी
- FB
- TW
- Linkdin
जांच में ये बात सामने आई कि गांव की 14 अगस्त को लड़की दोपहर में शौच करने के लिए निकली थी। देर शाम तक लड़की जब घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू की। खोजबीन करने पर जब लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब लड़की को खोजा तो देर शाम लड़की का शव एक गन्ने के खेत मे मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। अब इस मामले में पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। साथ ही आंख फोड़ने और जीभ काटने की बात रिपोर्ट में नहीं है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
परिजनों का आरोप है किशोरी खेत मे शौच के लिए गई तभी गांव के की रहने वाले दो युवकों ने उसको दबोच लिया और उसकी बेहरहमी आंखें फोड़कर गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार दो युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।(प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी खीरी सतेंद्र कुमार ने दावा किया है कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है तो उसी आधार पर मुकदमे में बलात्कार की धारा में तामीम कर दोषियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है।(प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी ने बताया कि लड़की की आंखें नहीं फोड़ी गई है। गन्ने की बधाई लगने से आंखों में घाव हो गया है। मामले में दोषियो खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि लड़की शौच के लिए घर से निकली थी, जब लड़की नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। गन्ने के खेत में लड़की का शव मिला। उसकी आंखें फोड़ कर उसकी हत्या की गई थी। उसके साथ रेप किया गया था।(प्रतीकात्मक फोटो)
BSP सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक है।'